Monday Box Office Report: थिएटर्स में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ और रजनीकांत की ‘कुली’ सहित कई फिल्में सजी हुई हैं। जानते हैं कल सोमवार को किसने कितना कलेक्शन किया…
![]()
रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कुली’ 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। कल पहले सोमवार की परीक्षा में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। यह फिल्म ‘वॉर 2’ पर भारी रही। इसके अलावा सिनेमाघरों में ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्में भी लगी हैं। जानते हैं इन फिल्मों का सोमवार को कैसा प्रदर्शन रहा?

मंडे टेस्ट में ‘वॉर’ का प्रदर्शन
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शुरुआती चार दिन इस फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की। फेस्टिव वीक होने का फिल्म को खूब फायदा मिला। मगर, सोमवार को इसकी कमाई में काफी गिरावट दर्ज हुई है। चौथे दिन रविवार को इस फिल्म ने करीब 32.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, कल सोमवार को इसकी कमाई 8.4 करोड़ रही। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 183.17 करोड़ रुपये है।

‘कुली’
‘वॉर 2’ के साथ ही 14 अगस्त को रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने भी दस्तक दी थी। कमाई के मामले में पहले दिन से ही यह फिल्म ‘वॉर 2’ पर भारी पड़ रही है। मंडे कलेक्शन के मामले में भी सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ही आगे रही। रविवार को कुली ने 35.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, कल सोमवार को इस फिल्म ने 12.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 206.65 करोड़ रुपये हो गया।
‘महावतार नरसिम्हा’
इस फिल्म का जादू अभी बरकरार है। रिलीज के चौथे हफ्ते में भी यह करोड़ों में कमाई कर रही है। रविवार को छुट्टी का फायदा लेते हुए ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 8.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, कल सोमवार को इसने 2.25 करोड़ रुपये कमाए। इस एनिमेटिड फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 212.75 करोड़ रुपये हो गया है।
‘सैयारा’ और ‘उदयपुर फाइल्स’
फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर महीनाभर सफलता पूर्वक पूरा किया। 18 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। अब यह लाखों में सिमट गई है और टिकट खिड़की से विदा लेने की कगार पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल सोमवार को ‘सैयारा’ ने 17 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 324.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, ‘उदयपुर फाइल्स’ सिनेमाघरों से विदा ले चुकी है।