शिक्षिका हत्याकांड: ‘जानवरों ने नोच खाए शरीर के अंग… इस कारण टूटी गर्दन की हड्डियां’, सुसाइड नोट से नया मोड़

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने कहा है कि 13 अगस्त को मनीषा के शव के पास से रोमन लिपि में हरियाणवी लहजे में कॉपी के पन्ने पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला था।

Bhiwani Murder case Teacher died due to pesticide animals ate body part police claim new twist in suicide note

भिवानी के ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत कीटनाशक से हुई थी। पीजीआई के फॉरेंसिक विभाग ने जहर के असर से शिक्षिका मनीषा की मौत की पुष्टि की है। रिपोर्ट में मोनोप्रोटोफोस इंसेक्टिसाइड मिला है। यह शरीर के लिए काफी हानिकारक है।

पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने सोमवार शाम जांच कमेटी के साथ बैठक के बाद दावा किया कि मनीषा के चेहरे पर किसी प्रकार के तेजाब डालने की भी पुष्टि नहीं हुई है। एमएस ने कहा कि मनीषा की एफएसएल रिपोर्ट की जांच के लिए पीजीआई में चिकित्सकों का पैनल बनाया गया।Bhiwani Murder case Teacher died due to pesticide animals ate body part police claim new twist in suicide note

शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं

भिवानी के बाद पीजीआई में भी शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस रिपोर्ट में महिला से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। गर्दन पर मिले निशान किसी जंगली जानवर के काटने से बने हैं। इसी कारण गर्दन की हड्डियां टूटी हैं। गला रेतकर हत्या नहीं की गई है।
Bhiwani Murder case Teacher died due to pesticide animals ate body part police claim new twist in suicide note
मनीषा का शव मिलने के पांच दिन बाद सुसाइड नोट मिलने का दावा

शव के कुछ टुकड़े भिवानी व कुछ पीजीआई रोहतक की टीम ने जांच के लिए मधुबन लैब में भेजे हैं। इसकी रिपोर्ट भी जल्द ही आ जाएगी। इससे पहले सोमवार दिन में पुलिस ने मनीषा का शव मिलने के पांच दिन बाद सुसाइड नोट मिलने का दावा किया।
Bhiwani Murder case Teacher died due to pesticide animals ate body part police claim new twist in suicide note
पुलिस ने यह भी दावा किया कि मौत से पहले मनीषा ने 11 अगस्त को एक दुकान से कीटनाशक खरीदा था जिसकी पुष्टि हो चुकी है। इधर, धरना कमेटी ने पुलिस की जांच पर असंतोष जताते हुए मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
पुलिस ने 10 सैंपल लैब में भेजे थे

मनीषा की मौत मामले में भिवानी पुलिस दो बार शव का पोस्टमार्टम करा चुकी है। पहला पोस्टमार्टम 13 अगस्त को भिवानी जिला नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड ने किया था। 15 अगस्त को दूसरा पोस्टमार्टम रोहतक पीजीआई में चिकित्सकों के बोर्ड ने किया था। पुलिस ने 10 सैंपल एफएसएल जांच के लिए लैब भेजे थे।
Bhiwani Murder case Teacher died due to pesticide animals ate body part police claim new twist in suicide note
जनाक्रोश देख पुलिस अभी कर रही विस्तृत जांच
भिवानी पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार का कहना है कि मनीषा की मौत मामले में पुलिस विस्तृत जांच कर रही है। अभी इस मामले में पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। पुलिस ने लैब से मिली विसरा जांच रिपोर्ट परिजनों को भी दी है। इस पर परिजनों ने कुछ सवाल उठाए हैं। इस मामले में परिजनों को पूरी तरह संतुष्ट किया जाएगा। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
Bhiwani Murder case Teacher died due to pesticide animals ate body part police claim new twist in suicide note
धरना कमेटी और परिजनों ने जांच पर जताया असंतोष, सीबीआई जांच की मांग
मनीषा की मौत मामले में धरना गठित कमेटी के सदस्य व भाकियू के युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अब 25 सदस्यीय कमेटी की बैठक होगी। प्रशासन या पुलिस से मनीषा की एफएसएल जांच को लेकर कोई बात नहीं हुई है।
अभी पुलिस को कई सवालों का जवाब देना है। परिजनों और कमेटी की मांग है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। मनीषा के शव के दाह संस्कार पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
प्रदेश भर में प्रदर्शन, हत्यारों की सूचना पर 11 लाख का इनाम
मनीषा के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेशभर में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कर हत्यारों को फांसी देने की मांग की। हिसार में सामाजिक संगठन के सदस्य हरीश वर्मा ने हत्यारों का सुराग देने वाले को 11 लाख का इनाम देने का एलान किया।
Bhiwani Murder case Teacher died due to pesticide animals ate body part police claim new twist in suicide note
आधी रात मनीषा के अंतिम संस्कार करने पर बनी सहमति
ढाणी लक्ष्मण निवासी शिक्षिका मनीषा की मौत प्रकरण में विसरा रिपोर्ट सामने आने के बाद देर रात बैठकों का दौर जारी रहा। ढिगावा मंडी के रेस्ट हाउस में ग्रामीणों की मौजूदगी में धरना कमेटी के सदस्यों और पीड़ित परिवार के बीच रात साढ़े 12 तक बैठक चली।
कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षिका की मौत हुए काफी समय हो गया। शव का सम्मान करते हुए हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाएगा। सिंघानी के सरपंच संजीत और किसान नेता रवि आजाद ने मीडिया से कहा कि जांच चलती रहेगी।
अभी जो रिपोर्ट आई है, उसे देखते हुए और शव की स्थिति को देखते हुए अंतिम संस्कार का निर्णय लिया गया है। इधर, बैठक से मनीषा के दादा रोते हुए बाहर निकले। हालांकि बाहर मौजूद भीड़ इसे प्रशासन के दबाव में लिया फैसला बताता रहा।
Bhiwani Murder case Teacher died due to pesticide animals ate body part police claim new twist in suicide note
सुसाइट नोट का हवाला देकर भटकाने का प्रयास कर रही पुलिस
परिजनों ने कहा कि कोई इंसान खुद अपना गला कैसे काट सकता है और चेहरे पर तेजाब कैसे डाल सकता है। जिस दिन मनीषा का शव खेत से बरामद हुआ था उस दिन पुलिस ने स्पष्ट कहा था कि उसकी हत्या हुई है। अब पुलिस सुसाइड नोट का हवाला देकर पूरे मामले को भटकाने की कोशिश कर रही है। मनीषा को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
सबसे ज्यादा पड़ गई