Leelatai Shelar Death: मराठी गायिका लीलाताई शेलार का निधन, 94 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Marathi Singer Leelatai Shelar Passed Away: वरिष्ठ मराठी गायिका लीलाताई शेलार का सोमवार शाम ठाणे स्थित उनके घर पर 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

Breaking News Button Images - Free Download on Freepik

विस्तार

मराठी गायिका लीलाताई शेलार के निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई है। गायिका ने 94 साल की उम्र में ठाणे स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। दिवंगत गायिका के मृत्यु की जानकारी उनके परिवार ने दी।

स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त थीं गायिका
मराठी गायिका लीलाताई शेलार अविवाहित थीं। वह अपने भाई और उनके परिवार के साथ रहती थीं। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त थीं। मराठी संगीत जगत में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

संगीत प्रेमियों-शिष्यों ने दी श्रद्धांजलि 
गायिका लीलाताई शेलार का अंतिम संस्कार देर रात मुंबई के ठाणे में स्थिति जवाहर बाग श्मशान घाट पर हुआ। करीबी लोगों, संगीत प्रेमियों और शिष्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई