जाकिर लघुशंका करने के लिए गांव के पास रेलवे लाइन गया था। उसके कान में ईयरफोन लगी हुई थी। इस बीच अलीगढ़ से आ रही ट्रेन ने होर्न भी दिया, लेकिन जाकिर ने नहीं सुना। लोग उसे बचाने के लिए ट्रैक की ओर दौड़े, लेकिन तब तक ट्रेन उसे ऊपर से होकर गुजर गई।

मडराक क्षेत्र के पाली रजपुरा में कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन किनारे गए युवक की ट्रेन की चपेट में आकर 17 अगस्त को मौत हो गई। जाकिर की मौत से परिवार मातम छाया हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया है कि जाकिर (30) पुत्र रफाती 17 अगस्त की सुबह लघुशंका करने के लिए गांव के पास रेलवे लाइन गया था। उसके कान में ईयरफोन लगी हुई थी। इस बीच अलीगढ़ से आ रही ट्रेन ने होर्न भी दिया, लेकिन जाकिर ने नहीं सुना। ट्रेन को आता देख ग्रामीण भी चिल्ला कर उसे हटने की कह रहे थे।
ईयरफोन की आवाज में उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। लोग उसे बचाने के लिए ट्रैक की ओर दौड़े, लेकिन तब तक ट्रेन उसे ऊपर से होकर गुजर गई। स्थानीय लोगों ने बताया है कि उसका शरीर दो भागों में बट गया। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।