फरीदाबाद में रोड रेज केस: पुलिस बूथ में जा घुसी तेज रफ्तार वाली कार, ड्राइवर गिरफ्तार

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

ड्राइवर को बंधकर बनाकर लात-घूसों से पीटते, चलती गाड़ी से फेंककर हुए फरार -  दैनिक भास्कर | Dainik Bhaskar

फरीदाबाद में बड़खल फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली की तरफ से आ रही कार ने पुलिस बूथ में टक्कर मार दी। कार चालक की उम्र 22 साल बताई जा रही है। यह घटना सुबह तीन बजे के आसपास की है। अभी तक यह नहीं पता चला है कि कार चालक ने नींद की झपकी लगने या कोई शराब के नशा वगैरह किया हुआ था। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है।