Rajsamand News: अवैध मत्स्याखेट का सच उजागर, 400 किलो मछली और उपकरण जब्त, आरोपी भागे!

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

राजसमंद जिले के भीम उपखंड में बारला चौड़ा तालाब पर मत्स्य विभाग ने अवैध मत्स्याखेट के खिलाफ छापा मारा। कार्रवाई के दौरान लगभग 400 किलो अवैध मछली, 24 थर्माकोल क्रेट, फसला जाल और दो नावें जब्त की गईं।

Illegal fishing raided in Bhim area of Rajsamand, 400 kg fish seized

राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र में अवैध मत्स्याखेट के खिलाफ मत्स्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बारला चौड़ा तालाब पर चल रही अवैध मछली पकड़ने की गतिविधियों पर मंगलवार को निरीक्षण दल ने छापा मारा और भारी मात्रा में मछली तथा अन्य उपकरण जब्त किए।

मत्स्य विभाग के निरीक्षण दल ने बारला चौड़ा तालाब पर पहुंचकर अवैध रूप से मछली पकड़ने में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। मत्स्य विकास अधिकारी शीतल नरुका ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 400 किलो अवैध रूप से पकड़ी गई मछली, 24 थर्माकोल क्रेट, फसला जाल और दो नावें जब्त की गईं।
कर्मचारी दल के तालाब पर पहुंचते ही अवैध मत्स्याखेट में संलिप्त अज्ञात व्यक्ति मौके से फरार हो गए। इस कार्रवाई में भीम पुलिस का विशेष सहयोग रहा। जिला मत्स्य अधिकारी के निर्देशन में गठित निरीक्षण दल में मत्स्य विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ भीम थाना पुलिस का जाप्ता भी मौजूद था। मत्स्य विभाग ने बताया कि जिले में अवैध मत्स्याखेट के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी ताकि जलाशयों में मत्स्य संरक्षण हो सके और प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके।

सबसे ज्यादा पड़ गई