Mandla News: पिस्तौल के दम पर विवाहिता को उठाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्यप्रदेश के मंडला जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी पिस्तौल के दम पर एक विवाहिता को जबरन उठाने पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया।

महिलाओं को पिस्टल दिखाने वाले दारोगा का होगा सम्मान, वोटिंग के दौरान सामने  आया था वीडियो - meerapur by election clash inspector waved pistol police at  women will be honoured by brahm samarpit brahmin mahasabha lcltm - AajTak

जानकारी के अनुसार, आरोपी हथियार के साथ विवाहिता के घर के आसपास मंडरा रहा था और उसे डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार होने लगा।

पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध पिस्तौल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।

पीड़िता को सुरक्षित पुलिस संरक्षण में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी का पीड़िता से कोई पुराना विवाद या संबंध तो नहीं था।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj