
लद्दाख से श्रीनगर की ओर आ रहा एक टेंपो की अन्य वाहन से आमने-सामने टक्कर
गांदरबल। सोनमर्ग के पास रविवार को एक वाहन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में पर्यटकों समेत आठ लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख से श्रीनगर की ओर आ रहा एक टेंपो एक अन्य वाहन से आमने-सामने टकरा गया जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनमर्ग ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि सभी की हालत स्थिर है। हालांकि कुछ घायलों को विशेष उपचार के लिए एसकेआईएमएस श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान अमन भारूज (32), पुत्र राम चंद्र पीडी सिंह, निवासी बिहार, निशित कुमार (32), पुत्र विजय कुमार, निवासी बिहार, स्मिता (30), पुत्री संजय कुमार, निवासी बिहार, अदिति इंद्रन (30) पुत्री राजू कुमार इंद्राणी, निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश, डिंपल मेहता (30), पुत्री सुनील कुमार मेहता, निवासी बिहार, अपूर्व बर्धन (32), पुत्र अजय कुमार सिंह, निवासी बिहार, साथ ही ड्राइवर इमरान अहमद (27), पुत्र गुलाम मोहम्मद राठेर, निवासी डोडा, और उसका कंडक्टर तौफीक उमर (21), पुत्र फारूक अहमद, निवासी डोडा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संवाद