
पुलिस पूछताछ में खुला सच
पुलिस ने जांच शुरू की तो पहले मनिंदर कौर से पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी मां दिलजीत कौर से कड़ी पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। इसके बाद बच्ची के नाना तरसेम सिंह को भी हिरासत में लिया गया। दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या की बात स्वीकार की और शव बरामद करने में पुलिस को मदद की। पुलिस ने टांडा के पास पुलिया के नीचे से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और फोरेंसिक टीम ने जांच की।
बच्ची की मां पर भी घूम रही शक की सुई
भले ही पुलिस ने अब तक बच्ची की हत्या का आरोप केवल नाना-नानी पर तय किया है, लेकिन बच्ची की मां की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। सूत्रों का कहना है कि मां ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बच्ची को नाना-नानी के हवाले कर दिया और खुद अपने प्रेमी के साथ भाग गई। वहीं बच्ची का पिता सुलिंद्र भी पत्नी पर गहरा शक जता रहा है। भोगपुर पुलिस ने बच्ची के नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।