Sirohi News: कोयले में मिलावट कर अवैध कारोबार करने वाले शख्स का खेल खत्म, मुख्य आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Rajasthan Crime News: सिरोही के सरूपगंज पुलिस थानाधिकारी कमलसिंह ने बताया कि भुजेला के पास कोयले में मिलावट कर अवैध तरीके से कारोबार करने के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। 1 माह पुराने इस मामले में अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। अब पुलिस द्वारा इस अवैध कारोबार का नेटवर्क कहां तक फैला है इसकी जांच की जा रही है। Main accused wanted in the case of illegal trading of coal adulteration arrested from Gujaratसिरोही के सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह के अनुसार, इस मामले का मुख्य आरोपी जूनागंज बाजार, थरा, पुलिस थाना थरा, जिला बनासकांठा, गुजरात निवासी मोहम्मद ईदरिश पुत्र महमद हुसैन उर्फ बसुभाई मुसलमान को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। कारवाई में सरूपगंज पुलिस थाना के कांस्टेबल बाबूलाल, दिनेश कुमार, पुखराज, दिनेश कुमार, तेजाराम, डीसीआरबी सिरोही के कांस्टेबल रमेश कुमार एवं सुरेश शामिल रहे।

पुलिस से बचने के लिए बार-बार बदल रहा था जगह
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद इदरीश इस अवैध कारोबार का मुख्य मास्टरमाइंड एवं आरोपी था। पुलिस कारवाई की भनक लगने पर फरार हो गया था। वह पुलिस से बचने के लिए आसपास जगह बदल-बदलकर रह रहा था। पुलिस टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए किए गए लगातार प्रयास के बाद गुजरात से दस्तियाब किया गया। आरोपी से पूछताछ के साथ ही अवैध कारोबार के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। इसमें यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह अवैध कारोबार कहां तक फैला है। इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।

कोयले में मिलावट करने का चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस के अनुसार 18 जुलाई 2025 को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन में सीआईडी सीबी टीम द्वारा भुजेला के पास एक फैक्ट्री में दबिश दी गई थी। उस दौरान वहां कोयले में मिलावट करने के अवैध कारोबार चल रहा था। कारवाई के दौरान मौके से मिलावट करने के लिए राख, डस्ट, कोयला व वाहन मिले थे। इसके बाद रोहिड़ा थानाधिकारी माया पंडित की अगुवाई में टीम द्वारा मौके से कोयले से भरा एक ट्रक, फोकलेन मशीन व एक अन्य ट्रक तथा फैक्ट्री में कोयले के पांच ढेर व अन्य मिक्स कोयले को जब्त किया गया था। इस दौरान वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। मामला दर्ज कर जांच सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह को सौंपी गई थी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई