Firing At Celebs House: रविवार के दिन मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की। इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं किन सेलेब्स के साथ हाल फिलहाल में फायरिंग के मामले हो चुके हैं।

विस्तार
आज 17 अगस्त की सुबह एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। ये घटना यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर हुई, जहां कुछ बदमाशों ने 24-25 राउंड फायरिंग की। हालांकि, आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कई दिग्गज सितारों के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें सेलेब्स के साथ फायरिंग का मामला हुआ। जानिए कब और किसके साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।

सलमान खान
14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के घर में हुई फायरिंग ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था। उस दिन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अभिनेता के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। हालांकि, आपको बताते चलें कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने इस फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया था।

कपिल शर्मा
हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने कनाडा में एक कैफे खोला। कैफे खुलने के कुछ ही दिन बाद वहां पर हमला हुआ। पुलिस के मुताबिक 10 जुलाई को, कनाडा के सरे स्थित ‘कैप्स कैफे’ के बाहर सुबह कई राउंड गोलियां चली थीं। हालांकि, पुलिस ने जानकारी दी थी कि गोलीबारी के समय कुछ कर्मचारी रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद थे, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। इस फायरिंग की घटना के बाद बीते दिन दोबारा कॉमेडियन के कैफे पर फायरिंग हुई थी।
मशूहर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर सितंबर 2024 में कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की थी। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोडारा ने ली थी। साथ ही सोशल मीडिया पर धमकी दी थी कि सलमान खान से नजदीकी रखने की वजह से गायक पर ये हमला हुआ था। इस हमले ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी थी।
17 अगस्त की सुबह करीब 5 बजे यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग हुई। इस हमले के दौरान यूट्यूबर घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की। हालांकि उनके पिता ने बताया कि करीब 24-25 गोलियां चलीं थी। अभी पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।