Ghazipur Latest News: गाजीपुर जिले में छात्रों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान एक छात्र ने चाकू से दूसरे पर हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई।

गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज के एक निजी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल एक छात्र की मौत हो गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय के अनुसार, ये घटना सनबीम महराजगंज में हुई। स्कूल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मृत छात्र की पहचान आदित्य वर्मा निवासी यूसुफपुर मुहम्मदाबाद के रूप में हुई। वह 10वीं का छात्र था। चाकू से हमला करने का आरोपी किशोर 9वीं का छात्र बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पहले से किसी बात को लेकर छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद सोमवार को छात्रों के बीच फिर से विवाद हुआ तो आरोपी छात्र ने आदित्य समेत अन्य छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन- फानन उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस द्वारा मिली जानकारी के बाद अस्पताल पहुंचे।