Elvish Yadav Firing: कल रविवार को यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर के बाहर गोलीबार की घटना सामने आई। इस घटना के एक दिन बार एल्विश ने सोशल मीडिया पर प्रतक्रिया दी है। उनका पहला रिएक्शन सामने आया है।

विस्तार
मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता रह चुके एल्विश यादव के घर के बाहर कल रविवार को गोलीबारी की गई। गुरुग्राम स्थित अपने घर के बाहर हुई इस घटना पर एल्विश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस का आभार जताया है। साथ ही बताया कि वे और उनका परिवार सुरक्षित हैं।
एल्विश ने फैंस का जताया आभार
एल्विश यादव ने आज सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं। हमारे बारे में आपकी चिंताओं के प्रति हम सचमुच में बेहद आभारी हैं। धन्यवाद’।
