Balrampur: चोर बताकर पूर्व प्रधान के भाई की हत्या, गमछे से कसा गला… जमकर पीटा; कुछ ही देर में तोड़ दिया दम

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

बलरामपुर में चोर बताकर पूर्व प्रधान के भाई की हत्या कर दी गई। पहले गमछे से गला कसा फिर जमकर पीटा। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। आरोप कॉलोनी के एक शिक्षक पर है।

murder of former Pradhan brother after calling him thief in Balrampur Police is investigating

यूपी के बलरामपुर में सोमवार की सुबह चोर बताकर पूर्व प्रधान के भाई की हत्या कर दी गई। आरोप कॉलोनी में रहने वाले एक शिक्षक पर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के सदर तहसील के सामने स्थित न्यू कालोनी की है। यहां के बेलवा सुल्तानजोत गांव के पूर्व प्रधान बब्बू के भाई डब्बू की हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बब्बू ने बताया कि भाई डब्बू सुबह घर से निकला था। कुछ देर बाद उसकी हत्या की खबर मिली

बब्बू ने आगे बताया कि न्यू कालोनी निवासी एक शिक्षक ने सुबह करीब 6.00 बजे डब्बू को पकड़ा। गमछे से उसका गला कस दिया और जमकर पीटा। स्थानीय लोगों की मानें तो डब्बू हाथ जोड़कर पुलिस के हवाले कर देने की विनती कर रहा था। लेकिन, उसकी एक न सुनी। कुछ देर में उसकी मौत हो गई।

वहीं, आरोपी शिक्षक का कहना है कि डब्बू मोहल्ले में चोरी कर रहा था। वह पेयजल आपूर्ति की एक लोहे की पाइप चुरा कर भाग रहा था। इसी पर पकड़ा गया था। वहीं प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर छानबीन की जा रही है।