OTT Release This Week: धमाकेदार होगा यह वीक, ‘बिग बॉस 19’ की दस्तक के साथ रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

OTT This Week: पिछले दो वीक मनोरंजन के शौकीनों के लिए खूब खास रहे। दोनों ही फेस्टिव वीक रहे। थिएटर और ओटीटी दोनों ही ठिकानों पर एंटरटेनमेंट का बढ़िया डोज मिला। यह सप्ताह भी कम खास नहीं। जानिए

Mission Impossible Bigg Boss 19 Maareesan Shodha Thalaivan Thalaivii will Release On OTT This Week

थिएटर्स में इस वक्त ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ सजी हुई हैं। साथ ही ‘महावतार नरसिम्हा’ भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। वहीं, ओटीटी पर बीते हफ्ते काफी शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं। अब नए वीक की शुरुआत हो चुकी है और मनोरंजन के शौकीनों के लिए इस वीक भी ओटीटी पर काफी कुछ खास आने वाला है। जानिए

पीसमेकर सीजन 2
यह सीरीज इस हफ्ते की ओटीटी लिस्ट में शामिल है और 21 अगस्त को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसमें जॉन सीना, डेनिएल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा, जेनिफर हॉलैंड, फ्रैंक ग्रिलो जैसे सितारे नजर आएंगे। बता दें कि ‘पीसमेकर’ का पहला सीजन साल 2022 में रिलीज हुआ था।

Mission Impossible Bigg Boss 19 Maareesan Shodha Thalaivan Thalaivii will Release On OTT This Week

‘आमार बॉस’
यह फिल्म 22 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम होगी। यह वही फिल्म है, जिसके जरिए करीब दो दशक बाद दिग्गज अभिनेत्री राखी ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। यह बंगाली फिल्म मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है। इस फिल्म में राखी और शिबोप्रसाद मुखर्जी लीड रोल में हैं। नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने इसका निर्देशन किया है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA