यूपी के भदोही जिले में बीते चार दिनों से मौसम का रुख बदला है। रोजाना तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। इसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। इससे पहले अगस्त में ऐसा मौसम नहीं देखा गया था।

मौसम की बेरुखी के कारण चार दिन में ढाई डिग्री पारा चढ़ा है। इससे उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया। मौसम का असर सेहत पर भी पड़ा है। इसके कारण स्वास्थ्य मेले में बीते एक माह का रिकार्ड टूट गया। रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में सबसे अधिक 2593 मरीज पहुंचे। इनमें 70 फीसदी मरीज वायरल बुखार और सर्दी से पीड़ित रहे।
रविवार को जनपद के 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 2593 मरीज पहुंचे, जो संख्या 20 जुलाई के बाद सबसे अधिक रही। इन दिनों बीमारी होने पर तीन दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके बाद ही पूर्ण रूप से आराम मिल रहा है।
पीएचसी पर आंधे घंटे देरी से पहुंचे डॉक्टर
ग्रामीण अंचल के पीएचसी पर लगातार लापरवाही बरती जा रही है। यहां समय पर चिकित्सक नहीं पहुंचते हैं। सुबह 10 से चार बजे तक पीएचसी की टाइमिंग है लेकिन हरिहरपुर, कटरा, नवधन, करियावां, लालानगर, गिदबर्डगांव आदि पीएचसी पर रविवार को 10 बजे के बजाय डॉक्टर 10:40 बजे तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का लाभ मरीजों को मिल रहा है। मेले का निरंतर निरीक्षण किया जाता है। लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई भी की जाती है।