रायबरेली। ऊंचाहार इलाके में मंगलवार मामूली बात पर रात दबंगों ने दंपती की न सिर्फ धुनाई की बल्कि दहशत फैलाने के लिए असलहों से अंधाधुंध फायरिंग भी की। इससे क्षेत्रीय इलाके में सनसनी फैल गई। इस दौरान लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। चाय दुकानदार के पास भाई के बैठने पर युवक ने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के बिकई गांव निवासी महेंद्र कुमार लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर चड़रई टोल प्लाजा के पास मकान बनाकर पत्नी कल्पना सरोज व बच्चों के साथ रहते हैं। वह घर पर चाय की दुकान भी चलाते हैं। उनकी दुकान पर मंगलवार की शाम चड़रई गांव निवासी उमेश कुमार बैठा था। आरोप है कि उसका भाई विनोद दुकान आ धमका और महेंद्र को धमकी देते कहा कि उमेश को दुकान पर न बैठाया करे। महेंद्र ने ऐसा करने मना कर दिया। इस पर विनोद झल्लाकर वहां से चला गया।
रात करीब 10 बजे विनोद बाइक से अपने गांव के विक्की व दो अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। इस दौरान दुकानदार व उनकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही असलहों से पांच से छह राउंड फायरिंग की। इस दौरान लोगों ने विनोद को पकड़ लिया और उसकी धुनाई की। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक उमेश की जमीन आद्यौगिक कॉरीडोर में अधिग्रहीत हुई है। इसके एवज में उमेश को मोटी रकम मिली है। उसके आगे पीछे कोई नहीं हैं। वह आए दिन चाय की दुकान पर बैठता है। भाई विनोद व अन्य परिजनों को शक है कि उमेश कहीं चाय दुकानदार को कहीं रुपया ना दे दे। यही वजह है कि उसने चाय दुकानदार से भाई को दुकान पर बैठाने से मना किया था। सीओ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि मौके से एक बाइक, तीन जिंदा कारतूस व दो कारतूस के खोखा बरामद किए गए हैं। विनोद, विक्की और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिसिंग फेल, हमलावरों ने जमकर फैलाई दहशत
हाईवे के किनारे मंगलवार रात जिस तरह घटना हुई, उसने स्थानीय पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब आधा घंटे तक हमलावरों ने खूब तांडव मचाया। इससे लगता है कि पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी की ढिलाई से इस तरह की घटनाएं आए दिन क्षेत्र में हो रही हैं। काफी समय से कोतवाली प्रभारी एक ही स्थान पर तैनात हैं।