Jhansi: टुकड़ों में मिली लाश की नहीं सुलझी गुत्थी, युवती का सिर और हाथ अब भी गायब, पुलिस सोशल मीडिया के भरोसे

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की दस टीमें लाश की शिनाख्त नहीं कर सकीं हैं। तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया है। पुलिस ने लोगों से इस मामले मदद की अपील की है।Jhansi: The mystery of the body found in pieces is not solved, police is dependent on social mediaटोड़ी फतेहपुर के किशोरपुर गांव में युवती की मिली सिर कटी लाश का रविवार को तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। दुष्कर्म की आशंका के चलते वजाइना स्लाइड तैयार कराई गई। युवती की हत्या करके शरीर के नौ अलग-अलग टुकड़े किए गए। सात टुकड़े पुलिस ने बरामद कर लिए जबकि सिर एवं एक हाथ बरामद नहीं हो सका। पुलिस अब सोशल मीडिया के भरोसे है। इस संबंध में लोगों से अपील की गई है और मदद करने वाले को उचित ईनाम देने की बात की गई है।Jhansi: The mystery of the body found in pieces is not solved, police is dependent on social mediaवह कुआं जिसमें शव के बोरे मि फोटो : अमर उजालारविवार को भी पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। जिस कुएं से शरीर के अन्य टुकड़े बरामद हुए, उसे पंप लगाकर खाली कराया गया। करीब 30 फुट गहरे कुएं को खाली करने में बारह घंटे से अधिक समय लगा। लेकिन उसका एक हाथ बरामद हो सका। शिनाख्त के लिए पुलिस को सिर की तलाश है। आसपास के अन्य कुएं और तालाब भी तलाशे गए। युवती की शिनाख्त के लिए दस अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। स्वॉट टीम को भी लगाया गया है।

इसके बावजूद चार दिन बाद भी कामयाबी हाथ नहीं आई। जिस जगह पर कुएं से शव बरामद हुआ, वहां आसपास आबादी नहीं है। गांववालों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है कि अलग-अलग पुलिस टीम लगाई गई है। आसपास गुमशुदा भी तलाशे जा रहे हैं। लोगों से पूछताछ हो रही है।

पीले रंग ब्लाउज और हरे रंग की साड़ी मिली 
युवती के टुकड़ों में बंटे शव के साथ हल्के पीले, चमकीले रंग का ब्लाउज के साथ हरे रंग की साड़ी का टुकड़ा मिला है। इसमें फूल बने हैं। दाहिने हाथ में लाल रंग का धागा बंधा हुआ है। नाखूनों में लाल रंग की नेल पॉलिश लगी हुई है। शव देखने पर उसको उम्र करीब 30-35 वर्ष की मालूम चल रही है। बुधवार को एक कुएं से उसकी सात टुकड़ों में कटी लाश बरामद हुई थी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj