Bihar: विदेशी शराब देख रहा नहीं गया, लोगों ने बीच सड़क पर कार के शीशे तोड़कर लूटी बोतलें; वीडियो से मचा हड़कंप

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Munger News: भीड़ ने वाहन पर बैठे दोनों लोगों को पकड़ने की कोशिश की और पूछताछ शुरू की। इसी बीच कुछ लोगों ने वाहन के आगे-पीछे के शीशे तोड़ दिए और शराब की पेटियां लूटना शुरू कर दिया।

Munger News: People looted foreign liquor by breaking glass of a car on middle of road, video surfaced

मुंगेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भीड़ ने एक कार में रखी विदेशी शराब की पेटियां देख आपा खो दिया। फिर वाहन का शीशा तोड़कर शराब की जमकर लूट कर ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला तारापुर थाना क्षेत्र से महज एक किलोमीटर दूर बिहमा चौक का है। यह घटना रविवार देर रात करीब दस बजे की बताई जा रही है।

भीड़ ने शराब की पेटियां देख खोया नियंत्रण
जानकारी के अनुसार, सुल्तानगंज–संग्रामपुर मुख्य पथ पर भीड़ ने एक सफेद रंग की कार को रोक लिया। वाहन के पीछे बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां रखी हुईं थी। देवगांव विषहरी पूजा को लेकर मेले की भीड़ के बीच जब लोगों की नजर शराब की खेप पर पड़ी, तो हड़कंप मच गया। भीड़ ने वाहन पर बैठे दोनों लोगों को पकड़ने की कोशिश की और पूछताछ शुरू की। इसी बीच कुछ लोगों ने वाहन के आगे-पीछे के शीशे तोड़ दिए और शराब की पेटियां लूटना शुरू कर दिया।

बोतलें कपड़ों में छिपाकर भागे लोग
जैसे ही शराब मिलने की खबर आसपास फैली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। भीड़ में शामिल लोग पेटियां उठाकर ले भागे तो कई लोग शराब की बोतलों को कपड़ों में छिपाकर भागते देखे गए। लूटपाट के इस माहौल को देख वाहन में बैठे दोनों लोग गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस आते ही भीड़ हुई फरार
घटना की जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देखते ही भीड़ वहां से छिटपुट रूप से भाग निकली। बाद में पुलिस ने वाहन को जब्त कर तारापुर थाना ले आई। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पूरे इलाके में इस घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।