Bihar: जेल से छूटे आरोपी ने वार्ड सदस्य की बेटी की अश्लील तस्वीर की वायरल, पीड़ित पिता ने की आत्मदाह की कोशिश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Muzaffarpur News: पुलिस ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच जारी है।Accused released from jail made obscene picture of ward member's daughter viral, attempted self immolationमुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र में वार्ड सदस्य की बेटी की अश्लील तस्वीर और वीडियो वायरल होने से मामला गरमा गया। इससे आहत होकर वार्ड सदस्य पिता ने मुजफ्फरपुर–दरभंगा एनएच 57 फोरलेन पर बीच सड़क पर बैठकर आत्मदाह की कोशिश की। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और दो घंटे तक सड़क जाम रही। परिजनों और ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

Accused released from jail made obscene picture of ward member's daughter viral, attempted self immolation
पुलिस की समझाइश से टला हादसा
सूचना मिलते ही बोचहा थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तत्काल त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित पक्ष को समझाया और एफआईआर दर्ज करने की बात कही। आश्वासन के बाद वार्ड सदस्य सड़क से उठे और थाने जाकर लिखित बयान दिया, जिस पर तुरंत मामला दर्ज किया गया।Accused released from jail made obscene picture of ward member's daughter viral, attempted self immolation
‘आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं’
वार्ड सदस्य ने आरोप लगाया कि उनकी नाबालिग बेटी को आरोपी लंबे समय से अश्लील वीडियो कॉल और आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए परेशान कर रहे थे। विरोध करने पर उन्हें हत्या की धमकी भी दी गई। पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी पश्चिम बंगाल से वीडियो फुटेज अपलोड कर उनकी बेटी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी यही आरोपी जेल जा चुके हैं, लेकिन बेल पर छूटने के बाद फिर से वही हरकतें दोहराने लगे।Accused released from jail made obscene picture of ward member's daughter viral, attempted self immolation
चार लोगों पर मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस ने आदिगोपालपुर पंचायत के बुधनगरा गांव निवासी प्रेम नायक, धीरज कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार और एक अन्य विनय नायक को आरोपी बनाया है। इनके खिलाफ गाली-गलौज, अश्लील हरकत, वीडियो कॉल पर अश्लीलता दिखाने और आपत्तिजनक फुटेज वायरल करने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने दी सुरक्षा, जांच जारी
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई