Muzaffarpur News: पुलिस ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच जारी है।
मुजफ्फरपुर के बोचहा थाना क्षेत्र में वार्ड सदस्य की बेटी की अश्लील तस्वीर और वीडियो वायरल होने से मामला गरमा गया। इससे आहत होकर वार्ड सदस्य पिता ने मुजफ्फरपुर–दरभंगा एनएच 57 फोरलेन पर बीच सड़क पर बैठकर आत्मदाह की कोशिश की। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और दो घंटे तक सड़क जाम रही। परिजनों और ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।



पुलिस ने दी सुरक्षा, जांच जारी
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और सभी बिंदुओं पर गहन जांच जारी है।




