यह रिपोर्ट मंडल के चार जिलों अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा की 36 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में किए गए ऑडिट पर आधारित है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं।

विस्तार
यहां पर हुई अनियमितता (सभी धनराशि रुपयों में)
नगर पंचायत हरदुआगंज, अलीगढ़
– 5,86,287.00 का शुभकामना संदेशों के विज्ञापन का अत्यधिक व्यय किया जाना
– आउटसोर्सिंग लेबर सप्लाई के बिलों पर 18 प्रतिशत जीएसटी का 4,77,040.00 का अनियमित व अधिक भुगतान।
नगर पंचायत विजयगढ़, अलीगढ़ (वर्ष 2020-21)
– रोकड़ बही के शेष एवं बैंक शेष 15,02,094.00 के अंतर को स्पष्ट न किया जाना
नगर पालिका अतरौली, अलीगढ़
– बिना बिल प्राप्त किए ठेकेदारों को निर्माण संबंधी कामों के लिए 26.95 लाख रुपये का भुगतान
– ठेकेदारों के बिलों से 1 फीसदी लेबर सेस की कटौती न होने से 9.12 लाख के राजस्व की क्षति
– ठेकेदार के निर्धारित अवधि में काम पूरा नहीं करने पर भी अर्थ दंड नहीं लगाने से 3.98 लाख का अधिक भुगतान
– शासनादेश की गलत व्याख्या के कारण सबसे कम बोली की जगह अधिक बोली की निविदा स्वीकृत करने पर 7.75 लाख की क्षति
नगर पंचायत विजयगढ़, अलीगढ़ (वर्ष 2019-20)
– बैंक शेष में 22,91,436.00 का बैंक समाधान विवरण बनाकर स्पष्ट न किया जाना
– 31,29,000.00 की अनियमितता
नगर पालिका खैर, अलीगढ़
– 25 लाख से अधिक के ड्रेनेज संबंधी काम जल निगम, सीएंडडीएस से न कराकर स्वयं के स्तर से निजी ठेकेदारों से कराए जाने पर 92.69 लाख रुपये का भुगतान
– डिसमेंटलिंग से मिली ईंट की रोड़ी का इस्तेमाल नहीं किए जाने से पालिका को 1.80 लाख रुपये की क्षति
– पुलिस थाने से आर्म्स स्टोर तक नाला निर्माण में आरसीसी नाले के बेस निर्माण के एस्टीमेट मानक में अधिक प्रावधान कर 5.60 लाख रुपये का अधिक भुगतान
नगर पंचायत इगलास, अलीगढ़
नगर पंचायत इगलास, अलीगढ़ (वर्ष 2020-21)
-टाइल्स बिछाने के मद में अधिक दर से ठेकेदारों को 3,25,096.00 का अधिक भुगतान।
– अशोक कुमार सफाई कर्मी का वेतन 90,040.00 का अधिक भुगतान।
– एमएमसीई इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने के मद में ठेकेदारों को 3,25,096.00 का अधिक भुगतान।
– अशोक कुमार सफाई कर्मी को गलत तरीके से 90,040.00 वेतन एवं अन्य भत्तों का अधिक भुगतान।
नगर पंचायत जटवारी, अलीगढ़
– नया सवेरा दीन दयाल उपाध्याय नगर विकास योजना में अनियमितताओं के कारण ठेकेदार को किया गया 3,16,990.00 का भुगतान
– ठेकेदार को 5,39,164.00 का भुगतान अनियमित
नगर पंचायत छर्रा, अलीगढ़
– रोकड़ बही के शेष एवं बैंक शेष में 15,02,094.00 के अंतर को बैंक समाधान विवरण बनाकर स्पष्ट न किया जाना
नगर पंचायत चंडौस अलीगढ़
– आउटसोर्सिंग मद के अंतर्गत अनुबंध से पहले ही सेवा प्रदाता फर्म मे. एकता एंटरप्राइजेज को 4,79,102 रुपये एवं अनुबंध के बाद विभिन्न अनियमितताओं के कारण 52,164 कुल 5,31,266 रुपये का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत बेसवां, अलीगढ़ (2019-20)
– नगर पंचायत में ड्रेनेज संबंधी काम सीएडीएस द्वारा जल निगम से न कराकर नगर पंचायत द्वारा किए जाने के कारण 42,12,000.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत बेसवां, अलीगढ़ (वर्ष 2020-21)
– 42,12,000.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत जलाली, अलीगढ़
– विनोद कुमार कर समाहर्ताओं को गलत तरीके से वेतन निर्धारण के परिणाम स्वरूप 79,965 रुपये का अधिक भुगतान।
– ठेकेदार से 1 फीसदी अर्थदंड 11,570 वसूल न करना, कटौतियां 2,49,599 रुपये का सत्यापन न होना। स्वीकृति के अभाव में 8,68,050 का अनियमित भुगतान (2019-20)
– ठेकेदार से 1 फीसदी अर्थदंड 11,570 वसूल न करना, लेबर सेस 18,283 का अधिक भुगतान। स्वीकृति के अभाव में 5,03,435 के अनियमित भुगतान का प्रकरण। (2020-21)
– मोहल्ला नसीर जलाली में फुटपाथ निर्माण कार्य में पाई गई अनियमितताओं के 1 फीसदी अर्थदंड 4,625.00 वसूल न करना। स्वीकृति के अभाव में 3,34,510.00 कुल 3,39,135.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत परसौड़ा, अलीगढ़, (वर्ष 2019-20 से 2020-21)
– सेवा प्रदाता फर्म मे. एक्स इंटरप्राइजेज को कुल 5,31,266.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत जलाली, अलीगढ़ (वर्ष 2019-21)
– विनोद कुमार 79,965.00 रुपये का अधिक भुगतान।
नगर पंचायत जलाली, अलीगढ़ (वर्ष 2019-20)
– ठेकेदार से को 8,68,050 रुपये का अनियमित भुगतान
– ठेकेदार से 1 फीसदी अर्थदंड नहीं वसूलना। कुल 5,03,435 रुपये का अनियमित भुगतान
– मोहल्ला नसर जलाली में फुटपाथ निर्माण कार्य में पाई गई अनियमितताओं के 1 फीसदी अर्थदंड को नहीं वसूलना। कुल 3,39,135 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत इगलास, अलीगढ़ (वर्ष 2020-21)
– टाइल्स बिछाने के मद में ठेकेदारों को 3,25,096 रुपये का अधिक भुगतान
नगर पंचायत जोधपुर, कासगंज
– सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कार्यों में 10 फीसदी से अधिक का विचलन किए जाने से 4,11,815.00 का अनियमित व्यय।
– सफाई में आउटसोर्सिंग पर किए गए भुगतान की दरें सत्यापित न कराए जाने से 6,91,806.00 का अधिक भुगतान।
– भुगतान स्रोतों पर आयकर एवं जीएसटी की कटौती न करने से 7,52,507.00 की राजस्व क्षति।
– निर्माण कार्य में पाई गई अनियमितताओं के कारण 6,94,625.00 का अधिक भुगतान।
नगर पंचायत अमापुर, कासगंज
– इंटरलॉकिंग के कार्य में ठेकेदार को 4,37,874.00 का किया गया अनियमित भुगतान।
– इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण में गारंटी जमा न करने एवं बिल में अतिरिक्त कार्य बढ़ाने से ठेकेदार को 3,68,413.00 का भुगतान
– नाला निर्माण एवं अतिरिक्त कार्य निर्माण के लिए ठेकेदार को 4,76,127.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत अमापुर, कासगंज
– इंटरलॉकिंग कार्य में 1,33,311 की राजस्व क्षति
– बैंक शेष के अंतर 60,54,308.00 को बैंक समाधान विवरण बना स्पष्ट न किया जाना
नगर पंचायत सोलनपुर, कासगंज
– आयकर कटौती, जीएसटी कटौती, रॉयल्टी आदि न करके ठेकेदार को 12,01,931.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत बिलग्राम, कासगंज
– बोर्ड में बजट पास किये बिना ही 3,04,39,390.00 व्यय किया जाना अनियमित।
नगर पंचायत भरगांव, कासगंज (वर्ष 2020-21)
– बैंक के शेष का 35,71,687.00 अंतर को स्पष्ट न किया जाना
नगर पंचायत छिबरामऊ, कासगंज
– नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2019-20 का बोर्ड में बजट पास किये बिना ही 3,04,39,390 रुपये का व्यय किया जाना। बजट मीटिंग में कोई भी सदस्य नहीं उपस्थित हुआ था।
– जीएसटी न जमा न करने, जमानत धनराशि जमा न करने एवं बिलंब दंड न काटे जाने से ठेकेदार को 3,35,932 रुपये का किया गया भुगतान
नगर पंचायत अरनी, कासगंज
– रोकड़ बही के शेष व बैंक के शेष 35,71,687 रुपये को बैंक समाधान विवरण बनाकर स्पष्ट न किया जाना
नगर पंचायत सिकंदरा, कासगंज
– स्वच्छ भारत मिशन में एमआरएफ सेंटर निर्माण कार्य में 3,31,867.00 अनियमित एवं अधिक भुगतान।
नगर पंचायत पटियाली, कासगंज
– नगर पंचायत पटियाली, कासगंज द्वारा रोकड़ बही एवं बैंक शेष में 1,33,16,101.00 का दर्शाया जाना अनियमित।
नगर पंचायत पटियाली, कासगंज
– जलकर लागू करने के लिए कार्रवाई न करने से 5,00,000.00 की आय से नगर पंचायत को वंचित रखना
– तालाब पोखर सौंदर्यीकरण में रायल्टी की कटौती न करने से 77,661.00 एवं विकृतियों की जांच के संबंध में पता नहीं करने से1,29,837.00 राजस्व की क्षति। कार्य समय से पूर्ण न करने पर अर्थदंड नहीं लगाने से पंचायत को 3,07,498.00 की आर्थिक क्षति।
नगर पंचायत पटियाली, कासगंज (वर्ष 2019-20)
– संस्था द्वारा जलकर लागू न करने से रु 5,00,000.00 की आय से नगर पंचायत को वंचित रखना
– तालाब पोखर सुंदरीकरण में रायल्टी की कटौती न करने से पंचायत को 3,07,498.00 की आर्थिक क्षति।
नगर पंचायत पटियाली, कासगंज (वर्ष 2020-21)
– नगर पंचायत पटियाली द्वारा बैंक शेष में 1,33,16,101.00 कम दर्शाया जाना स्टॉक प्रविष्टि भी नहीं होने से 4,11,815.00 का असत्यापित व्यय।
– आउटसोर्सिंग पर किए गए भुगतान की दरें सत्यापित न कराए जाने से 6,91,806.00 का अधिक भुगतान।
– भुगतान से सैलरी पर आयकर एवं जीएसटी की कटौती न करने से 7,52,507.00 की राजस्व क्षति।
– गांव धनगासी से कराए गए निर्माण कार्य में पाई गई अनियमितताओं के कारण 6,94,625.00 का अधिक भुगतान।
नगर पंचायत अमापुर, कासगंज (वर्ष 2020-21)
– बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के पं. दीन दयाल आदर्श नगर योजना से कार्य में ठेकेदार को 4,37,874.00 का किया गया अनियमित भुगतान।
– गारंटी जमा न करने एवं बिल में अतिरिक्त कार्य बढ़ाने से ठेकेदार को 3,68,413.00 का भुगतान
– ठेकेदार को 4,76,127.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत अमापुर, कासगंज (वर्ष 2020-21)
– स्वच्छ भारत मिशन में 3,31,867.00 अनियमित एवं अधिक भुगतान।
भाग-क प्रस्तर-2 रु 3,31,867.00
नगर पंचायत सहपऊ, हाथरस
नगर पंचायत हसायन, हाथरस
– विविध ठेकों यथा सहबाजा, खेल पट्टा, ठेका तांगा, टेंपो आदि की बकाया राशि 3,32,550.00 की वसूली के लिए प्रभावी कार्रवाई न करना। आय से वंचित रखना।
नगर पंचायत, मेंडू, हाथरस
– अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किए बिना प्राइवेट भूमि (इस्लामिया जूनियर हाईस्कूल) में सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर स्वच्छ भारत मिशन एवं राज्य वित्त से ठेकेदार को 9,96,800.00 का भुगतान
नगर पंचायत सहपऊ, हाथरस (वर्ष 2019-20)
– 14वें वित्त आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यों में 8,00,247.00 का अनियमित भुगतान।
नगर पंचायत मेंडू, हाथरस (वर्ष 2020-21)
– अनुमति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये बिना प्राइवेट भूमि (हस्तनानिया जूनियर हाईस्कूल) में सार्वजनिक शौचालय निर्माण पर 9,96,800.00 का भुगतान
– नगर पंचायत हसनपुर, हाथरस (वर्ष 2019-21)
– नगर पंचायत को 88,77,937.00 की आय से वंचित रखा जाना
– अनुदानों पर प्राप्त ब्याज 6,59,291.00 शासन को वापस न करना
– अनुदानों से प्राप्त ब्याज 6,59,291.00 शासन को वापस न करके अवरुद्ध रखा जाना ।
नगर पंचायत मुरसान, हाथरस
– राज्य वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान से निर्माण कार्यों में 2,97,828.00 का अमान्य भुगतान।
नगर पंचायत विजयगढ़
– बैंक शेष में 22,91,436.00 को बैंक समाधान विवरण बनाकर स्पष्ट किया जाना
– 31,29,000.00 का ड्रेनेज कार्य सीएएडीएस द्वारा जल निगम से न कराकर नगर पंचायत द्वारा कराया जाना
नगर पंचायत सासनी, हाथरस
– ठेका पार्किंग न उठाए जाने से नगर पंचायत को 88,77,937.00 की आय से वंचित रखना
नगर पंचायत राजा का रामपुर, एटा
– इंटरलॉकिंग के कार्य में 4,68,270.00 में अनियमित भुगतान।
– संविदा सफाई कर्मियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने के कारण 3,84,280.00 का भुगतान
नगर पंचायत पुरदिलनगर, हाथरस (वर्ष 2019-20 से 2020-21)
– ब्याज 7,51,385.00 शासन को वापस न करना।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्माण कार्यों में 4,49,759.00 का अधिक भुगतान।
नगर पंचायत मुरसान, हाथरस (वर्ष 2019-20)
– 2,97,828.00 का अपयव्य भुगतान।
नगर पंचायत मुरसान, हाथरस (वर्ष 2020-21)
– नगर पंचायत द्वारा वर्ष 2003-04 के पश्चात गृहकर पुनरीक्षण एवं स्वमूल्यांकन व्यवस्था लागू न करने से 4,70,185 रुपये की आय से सरकार को वंचित रखना
नगर पंचायत हसनपुर, हाथरस (वर्ष 2020-21)
– खेल पट्टा, टैंकर लाग, टैग्यू आदि की बकाया राशि 3,32,550 की वसूली न किए जाने से संस्था को आय से वंचित रखना
नगर पंचायत राजा का रामपुर, एटा (वर्ष 2019-20)
– 4,68,270.00 का अनियमित भुगतान।
– संविदा सफाई कर्मियों को 3,84,280.00 का अधिक भुगतान।




