Bareilly News: रामगंगा नदी में बहकर मीरगंज क्षेत्र में पहुंची मोटरबोट, देखकर ग्रामीण रह गए हैरानबरेली के मीरगंज क्षेत्र में रामगंगा नदी उफान पर बह रही है। इसमें शुक्रवार को एक मोटरबोट बहकर गांव गोरा लोकनाथपुर के करीब पहुंच गई, जिसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए।

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

बरेली के मीरगंज क्षेत्र में रामगंगा नदी उफान पर बह रही है। इसमें शुक्रवार को एक मोटरबोट बहकर गांव गोरा लोकनाथपुर के करीब पहुंच गई, जिसे देखकर ग्रामीण दंग रह गए।

Motorboat reached Mirganj area by flowing in Ramganga river

बरेली के मीरगंज क्षेत्र में गांव गोरा लोकनाथपुर के करीब शुक्रवार दोपहर रामगंगा के किनारे एक मोटरबोट फंसी मिली। मोटरबोट को देख ग्रामीण हैरान रह गए। ग्रामीणों ने मोटरबोट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया।

ग्रामीणों ने मोटरबोट को किनारे लाने का प्रयास किया और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। तब पता लगा कि मोटरबोट गोरा लोकनाथपुर के करीब कैसे पहुंची।

थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि यह मोटरबोट पुष्पेंद्र कुमार निवासी शिवपुरी, सिरौली की है। पुष्पेंद्र ने कुछ दिन पहले अपनी मोटरबोट गुम होने की सूचना दी थी। पुलिस ने बताया कि रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मोटरबोट बहकर सिरौली से मीरगंज के गोरा लोकनाथपुर तक पहुंच गई। पुलिस ने मोटरबोट उसके मालिक को सौंप दी।

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई