Sunny Deol: ‘रामायण’ में अपने किरदार पर सनी देओल ने कही ये बात, रणबीर कपूर की तारीफ की

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Sunny Deol On Ramayana: सनी देओल ने फिल्म ‘रामायण’ में अपने रोल के बारे में बात की है। उन्होंने रणबीर कपूर के अभिनय की तारीफ की है।

Sunny Deol spoke about his role in Ramayana praises Ram Ranbir Kapoor

विस्तार

सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘बॉर्डर 2’ और ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें सनी देओल गुस्से में नजर आ रहे हैं। सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ के बारे में कई खुलासे किए हैं। वह इस फिल्म में हनुमान का किरदार निभाएंगे। सनी देओल ने फिल्म में अपने साथी कलाकार रणबीर कपूर की काफी तारीफ की है।

अपने रोल पर बोले सनी देओल
फिल्म ‘रामायण’ के लिए सनी देओल ने अभी शूटिंग शुरू नहीं की है। इस पर उन्होंने कहा है कि ‘इसकी शूटिंग बहुत जल्दी शुरू होगी।’ जूम के साथ बातचीत में सनी देओल ने फिल्म में अपने रोल के बारे में कहा ‘यह बहुत मजेदार रोल है। मेरा किरदार महान होगा। किसी भी किरदार को निभाने से पहले घबराहट या डर, ये तो होता ही है। लेकिन यही इसकी खूबसूरती है, क्योंकि आपको अपने अंदर यह समझना होगा कि आप चुनौती को कैसे स्वीकार करेंगे और उस पर कैसे खरा उतरेंगे। हमें अभिनय करने का मौका मिल रहा है। मुझे पूरा यकीन है कि निर्माता अमित, इस पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’

Sunny Deol spoke about his role in Ramayana praises Ram Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर की तारीफ की
सनी देओल के मुताबिक यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म से आगे जाएगी। उन्होंने कहा ‘फिल्म में निर्माता बहुत अच्छी चीजें करने जा रहे हैं। यह फिल्म किसी भी तरह से हॉलीवुड से कम नहीं होगी।’
सनी देओल ने साथी कलाकार रणबीर कपूर के बारे में बात करते हुए कहा ‘यह फिल्म महान होगी क्योंकि इसमें बहुत अच्छा कलाकार काम कर रहा है, वह (रणबीर कपूर) अपने प्रोजेक्ट को जीते हैं।’
पिछले महीने इंडिया टुडे ने जानकारी दी थी कि फिल्म में सनी देओल का स्क्रीन टाइम आधे घंटे का होगा।

फिल्म रामायण के बारे में
फिल्म रामायण का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। इसमें यश, रावन का किरदार निभाएंगे। साई पल्लवी सीता के रोल में होंगी। इसके अलावा रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे। ‘रामायण’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा। इसका दूसरा हिस्सा दिवाली 2027 में रिलीज होगा।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई