Farrukhabad: बाढ़ में बही निर्माणाधीन पुल के पहुंच मार्ग की पुलिया, डीएम का निरीक्षण…कटान रोकने के निर्देश

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Farrukhabad News: गंगा में आई बाढ़ के कारण दो अरब की लागत से बन रहे कमालगंज-हरदोई पुल के पहुंच मार्ग की एक पुलिया बह गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर कटान रोकने के निर्देश दिए हैं।

 

Farrukhabad The culvert of the approach road of the under construction bridge was washed away in the flood

 

फर्रुखाबाद जिले में गंगा की बाढ़ से दो अरब की लागत वाली सेतु परियोजना के पहुंच मार्ग की पुलिया तेज धार में बह गई। जानकारी के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी  ने सेतु परियोजना व पहुंच मार्ग के कटान का निरीक्षण किया। उन्होंने पहुंच मार्ग के कटान को रोकने की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कमालगंज-हरदोई मार्ग पर गंगा नदी पर करीब दो किलोमीटर लंबे सेतु का निर्माण चल रहा है। कमालगंज की ओर दो किलोमीटर से अधिक लंबा पहुंच मार्ग भी बनाया जा रहा है।

पहुंच मार्ग की सबसे बड़ी पुलिया बाढ़ के पानी मे कटकर बह गई। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सीडीओ, एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ मोटर वोट पर सवार होकर दो किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग के कटान का बारीकी से निरीक्षण किया। जगह-जगह मिट्टी का कटान पाया गया। जिस स्थान पर पुलिया बही, वहां पानी की धार बहुत तेज थी। उन्होंने मौके पर ही सिंचाई विभाग सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कटान रोकने की ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पहुंच मार्ग पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही।

 

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई