Varanasi News: वाराणसी की मिर्जामुराद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ा है। वह भभुआ जिले की रहने वाली है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
Looteri Dulhan News: मिर्जामुराद क्षेत्र के रिंग रोड रखौना गांव के पास से बीती रात में एक लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई। वहीं, उसके अन्य सहयोगी फरार हो गए। मिर्जामुराद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
वही के एक होटल में गिरीश जागा और पूजा के बीच शादी संपन्न हो गई। इसके बाद हम सपरिवार साधन से घर के लिए जा रहे थे कि मिर्जामुराद स्थित रखौना रिंग रोड के पास पेट दर्द का बहाना बना कर अपहरण करने का शोर मचाते भागने लगी। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस सभी को थाने लाई और पूछताछ किया गया।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि लुटेरी दुल्हन पूजा, किरण, निशा निवासी ग्राम छाव, थाना दुर्गावती जनपद भभुआ (बिहार) व जालसाज नंदलाल निवासी जमनिया (गाजीपुर) सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। पकड़ी गई पूजा से पूछताछ जारी है।



