Atif Aslam’s Father Passed Away: बॉलीवुड के सिंगर आतिफ असलम के पिता का निधन हो गया है। वह 77 साल के थे। सिंगर ने अपने पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी।

विस्तार
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर आतिफ असलम के पिता मोहम्मद असलम का बुधवार 13 अगस्त को निधन हो गया है। वह 77 साल के थे। आतिफ असलम ने अपने पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने पोस्ट में अपने पिता की तस्वीर साझा की और एक भावुक पोस्ट लिखी।
वायरल है आतिफ असलम की पोस्ट
आतिफ असलम के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में नहीं दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट के स्क्रीन शॉट्स वायरल हो रहे हैं।

आतिफ ने पोस्ट में क्या लिखा?
अपनी और अपने पिता की तस्वीर के साथ आतिफ असलम ने पोस्ट में लिखा ‘अपने आयरन मैन को आखिरी सलाम। आप जहां भी रहें प्यार में रहें अब्बू जी।’ आतिफ असलम अपने पिता को आयरन मैन बुलाते थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक आतिफ असलम ने अपने फैंस से गुजारिश की है कि वह उपनी दुआओं में उन्हें याद रखें।
खबरों के मुताबिक मोहम्मद असलम काफी समय से बीमार थे। कुछ महीनों पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।
मोहम्मद असलम को असर की नमाज के बाद लाहौर के एक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
कई पाकिस्तानी कलाकारों ने आतिफ असलम के पिता के निधन पर गम का इजहार किया है।
आतिफ असलम ने बॉलीवुड के लिए ‘तेरा होने लगा हूं’, ‘तेरे बिन’, ‘ओ रे पिया’, ‘बे इंतेहा’, ‘जीने लगा हूं’, ‘दिल दिया गल्लां’, ‘वो लम्हे वो बातें’ और कई बेहतरीन गाने गाए हैं।

