Jaya Bachchan: ‘ये शर्मनाक है; 24 घंटे गुस्से में नहीं रह सकते’, जया बच्चन के धक्का मारने पर बोले अशोक पंडित

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Ashok Pandit on Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और सपा सांसद जया बच्चन के वायरल हो रहे वीडियो पर अब फिल्ममेकर और अशोक पंडित ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

jaya bachchan fan pushed controversy kangana ranaut ashoke pundit reacts to viral video

विस्तार

बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में हैं। बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जया बच्चन एक फैन को धक्का देती नजर आ रही हैं। ये घटना उस समय की बताई जा रही है जब एक व्यक्ति उनके पास सेल्फी लेने के इरादे से आया था। इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल आम लोगों बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन चेहरों को भी नाराज कर दिया है।

अशोक पंडित ने दी प्रतिक्रिया
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस घटना को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एक लोक सेवक का ये कर्तव्य होता है कि वो जनता के प्रति विनम्र और संवेदनशील रहे। उनकी तरफ से जारी बयान में लिखा गया, ‘सिर्फ इसलिए कि कोई सेल्फी लेना चाहता है, किसी को धक्का देना बेहद निंदनीय है। यह उन लोगों का अपमान है, जिन्होंने उन्हें एक सार्वजनिक प्रतिनिधि के रूप में चुना है।’

यूजर्स ने भी साधा निशाना 
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने जया बच्चन के व्यवहार को घमंडी और असहनीय करार दिया। कई यूजर्स की तरफ से जया बच्चन के खिलाफ कमेंट्स किए गए। एक यूजर ने लिखा- ‘फैंस की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि आप जहां हो वहां सिर्फ हमारी वजह से ही पहुंची हो।’

कंगना रनौत ने भी की निंदा
इस घटना को लेकर इंडस्ट्री के कई लोगों ने भी अपनी असहमति जताई है। कंगना रनौत ने बिना शब्दों को तोड़े अपने स्टाइल में इस मामले को ‘शर्मनाक’ बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जया बच्चन जैसी महिलाएं, जो अपने विशेषाधिकारों का खुला प्रदर्शन करती हैं, समाज में गलत संदेश फैलाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जया बच्चन अमिताभ बच्चन की पत्नी न होतीं, तो शायद लोग उनके व्यवहार को इतनी सहजता से नहीं लेते।

पहले भी कुछ ऐसा कर चुकी हैं जया
जया बच्चन का ये पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी वो मीडिया पर गुस्सा करती, फोटोग्राफर्स को फटकार लगाती और पब्लिक इवेंट्स में असहज व्यवहार करती हुई देखी गई हैं। उनका यह अंदाज अब उनकी छवि का स्थायी हिस्सा बन चुका है।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई