America: अमेरिका के इंडियाना में BAPS स्वामीनारायण मंदिर के साइनबोर्ड से छेड़छाड़, भारतीय दूतावास ने की निंदा|
अमेरिका के इंडियाना राज्य के ग्रीनवुड स्थित BAPS स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य साइनबोर्ड के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की भारतीय वाणिज्य दूतावास, शिकागो ने कड़ी निंदा की है। वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय समुदाय के संपर्क में है और मामले को त्वरित कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ उठाया गया है।
मंगलवार को भारत के महावाणिज्य दूत ने मंदिर में श्रद्धालुओं और स्थानीय नेतृत्व, जिसमें ग्रीनवुड के मेयर भी शामिल थे, को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समुदाय से एकजुट रहने, सतर्क रहने और उपद्रवियों के खिलाफ मिलकर खड़े होने की अपील की। घटना की जांच जारी है।