Sidharth Malhotra Post on 4 Years Of Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ को आज मंगलवार को रिलीज हुए चार साल हो गए हैं। इस अवसर पर अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किया है।

विस्तार
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ आज 12 अगस्त के ही दिन 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए शहीद विक्रम बत्रा के प्रति सम्मान जताया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या लिखा।
‘शेरशाह’ के चार साल
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने ‘शेरशाह’ फिल्म के चार साल पूरे होने पर संदेश भी लिखा है। पहली स्टोरी में अभिनेता ने धर्मा प्रोडक्शन द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लगाया है, जो ‘शेरशाह’ फिल्म का क्लिप है। इसके कैप्शन में प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, ‘एक बहादुर सिपाही की सच्ची कहानी, जिसने देश के लिए लड़ाई लड़ी और पीढ़ियों तक अपनी छाप छोड़ी। ‘शेरशाह’ के हिट गानें और शानदार डायलॉग्स को चार साल पूरे हो गए।

