Mp weather today: प्रदेश के 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक गिर सकता है पानी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मंगलवार को प्रदेश के करीब 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। इन जिलों में 24 घंटे के भीतर साढ़े चार इंच तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है।

MP weather today: Heavy rain alert in 11 districts of the state today, up to 4.5 inches of rain may fall in 24

 

मध्य प्रदेश के जिले में बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को प्रदेश के करीब 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया। इन जिलों में 24 घंटे के भीतर साढ़े चार इंच तक बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। जिसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी दिखाई देगा।

 

आज इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 13 अगस्त को दक्षिणी हिस्से के जिलों में बारिश के आसार हैं। वहीं, 14 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। सोमवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर जारी रहा। छतरपुर जिले के नौगांव में 2.3 इंच बारिश हो गई। दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, दमोह, खजुराहो, सतना, सिवनी समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।

 

कल से एक सिस्टम और हो रहा एक्टिव
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि एक ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की एक्टिविटी है। इस वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। 13 अगस्त से एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव हो रहा है। इस वजह से 15 अगस्त से लगातार तेज बारिश होने का अनुमान है।

 

अब तक औसत 29.5 इंच बारिश
प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 29.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 22.8 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.7 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस बार सबसे ज्यादा पानी गुना में गिरा है। यहां 45.8 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 45.1 इंच, मंडला-टीकमगढ़ में 44 इंच और अशोकनगर में 42 इंच के करीब बारिश हो चुकी है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई