Amitabh Bachchan: केबीसी 17 में गूंजेगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा, सैन्य महिला अफसर बनीं बिग बी की मेहमान

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

KBC 17 Independence Day Special: कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अमिताभ बच्चन की गेस्ट के तौर पर साथ भारतीय सेना की ताकत को दिखाने के लिए महिला ऑफिसर्स ने शिरकत की। इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरगाथा सुन बिग बी और दर्शक भावुक हो गए।

kbc 17 special independence day  celebration operation sindoor female officers amitabh bachchan

विस्तार

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार टीवी का लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति 17 भारतीय सेना की असली ताकत दिखाने आ रहा है। शो में भारतीय सेना की महिला ऑफिसर्स शिरकत करने वाली हैं जो पाकिस्तान के नापाक इरादों के बारे में बिग बी और दर्शकों को बताएंगी, साथ ही ऑपरेशन सिंदूर क्यों जरूरी थी, इस बात की भी जानकारी देंगी।

केबीसी के मंच पर भारत की शेरनियां
केबीसी के मंच पर आईं वो असली नायिकाएं जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। 15 अगस्त के इंडिपेंडेंस डे महा उत्सव एपिसोड में मेजबान अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आएंगी कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली। इन तीनों वीरांगनाओं ने न केवल अपने साहस और समर्पण की कहानियां साझा कीं, बल्कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अहम सैन्य मिशन की जानकारी देकर देशवासियों को गर्व से भर दिया। इस एपिसोड का प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ – जब भारत ने दिखाया असली जवाब
शो के दौरान कर्नल सोफिया ने बताया कि कैसे सीमापार लगातार आतंकवादी गतिविधियों का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाई गई। यह ऑपरेशन मई 2025 की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया था। 7 से 10 मई के बीच चला यह ऑपरेशन पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह करने में सफल रहा। भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा और पश्चिमी सीमा पर दुश्मन के ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब भी दिया।

अमिताभ बच्चन ने किया अभिनंदन
अमिताभ बच्चन ने जब इन महिलाओं को मंच पर आमंत्रित किया, तो उन्होंने गर्व से कहा ‘भारत माता की…’ और दर्शकों ने एक स्वर में जवाब दिया ‘जय!’ सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हिम्मत की मिसाल हैं ये महिलाएं
इस दौरान विंग कमांडर व्योमिका और कमांडर प्रेरणा ने भी अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों को विस्तार से समझाया। इन्होंने बताया कि कैसे आज की भारतीय महिला सेना में अग्रिम पंक्ति में रहकर देश की सेवा कर रही है। इनकी कहानियां सिर्फ वीरता की नहीं, बल्कि आत्मबल, अनुशासन और प्रेरणा की मिसाल हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई