Udaipur News: फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर कन्हैयालाल के बेटे का आरोप, कुछ जिलों में रिलीज रोक रहा है प्रशासन

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी उदयपुर फाइल्स को लेकर उनके बेटे यश साहू ने आरोप लगाया है कि कुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन फिल्म की रिलीज रोक रहा है।

Udaipur News: Kanhaiyalal’s Son Alleges Administration Blocking Release of Udaipur Files in Some Districts
उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के कुछ जिलों में स्थानीय प्रशासन फिल्म को रिलीज नहीं होने दे रहा है।

गौरतलब है कि उदयपुर फाइल्स को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से रिलीज की अनुमति मिली थी, जिसके बाद फिल्म देशभर में प्रदर्शित हो रही है। बता दें 28 जून 2022 को उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की उनकी दुकान पर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। यश साहू ने अपील की है कि फिल्म को हर जिले में बिना रोक-टोक प्रदर्शित किया जाए, ताकि लोग इस घटना के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई