Bihar News : नवविवाहिता का संदिग्ध हालत में मिला शव, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप; तीन लोगों पर केस दर्ज

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Crime News In Hindi : परिजनों ने आरोप लगाया है कि मेरी बेटी को ससुराल वालों ने मारकर उसका शव फांसी के फंदे पर लटकाकर आत्महत्या साबित करने की कोशिश की है। पुलिस ने नवविवाहिता का संदिग्ध हालत में शव बरामद करके जांच शुरू कर दी है।

Bihar News Woman dies under suspicious circumstances in Nalanda dowry harassment alleged
Bihar Crime News : बिहार के नालंदा में एक महिला की संदिग्ध हालत में बीती रात मौत हो गई है। मामला चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनाग गांव का है। मृतका सुबोध रविदास की (20) वर्षीया पत्नी सुनीता देवी है। मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना के संबंध में एकंगरसराय थाना क्षेत्र की रकसा गांव निवासी मृतका के पिता अजय रविदास ने बताया कि रविवार शाम फोन पर सूचना प्राप्त हुई की सुनीता फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी मिलने के उपरांत जब बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि उसका शव फंदे से लटका हुआ है।

बेटी के ससुराल वाले 15000 रुपये दहेज की मांग कर रहे थे- परिजन

परिजन ने आरोप लगाया कि पहले गला घोटकर सुनीता की हत्या कर दी गई और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया। अजय रविदास ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले 15000 रुपये दहेज की मांग कर रहे थे। जिसे वह देने में असमर्थ थे। इसी वजह से ससुराल परिवार ने हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

वहीं, इस मामलें में चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कुल तीन लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतका के भैसुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई