Annu Kapoor: ‘सिनेमा पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी है’, फिल्म फेस्टिवल्स की अहमियत पर बोले अन्नू कपूर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

अभिनेता अन्नू कपूर ने हाल ही फिल्मों के समाज पर प्रभाव को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने फिल्म फेस्टिवल्स जैसे इवेंट्स को भी सराहा। शाहरुख खान को भी नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने अपनी राय जाहिर की।

Annu Kapoor says Films Are The Main Medium Of Entertainment In Our Society

अभिनेता अन्नू कपूर रविवार को दिल्ली में सेलिब्रेटिंग इंडिया फिल्म फेस्टिवल (CIFF 2025) के समापन समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने फिल्म फेस्टिवल की अहमियत पर बात की। वह चाहते हैं कि दिल्ली जैसे शहर के अपने फिल्म फेस्टिवल भी हों, जिससे सिनेमा को बढ़ावा मिले।

फिल्मों से हमारे युवा जुड़ पाते हैं 
एएनआई से की गई बातचीत में अन्नू कपूर कहते हैं, ‘फिल्म फेस्टिवल के कई फायदे हैं। फिल्में हमारे लोगों के मनोरंजन का एक अहम जरिया हैं। जो लोग ऐसे फिल्म फेस्टिवल आयोजित करते हैं, वे ऐसी फिल्मों को इसमें शामिल करते हैं, जिन्हें लोग सिनेमाघरों में नहीं देख पाते। जिन्होनें सार्थक फिल्में बनाई हैं, लेकिन कम बजट के कारण उन्हें ठीक से रिलीज नहीं किया गया है। ऐसे में फिल्म फेस्टिवल के मंच इन फिल्मों को मौका देते हैं। इनसे हमारे युवा युवा भी जुड़ते हैं।’

अन्नू कपूर आगे कहते हैं, ‘अब मुझे लगता है, एक समय आएगा जब कम से कम दिल्ली में ही, साउथ दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का अपना अलग फिल्म फेस्टिवल होगा। यह बहुत अच्छी बात होगी क्योंकि हम यह जानते हैं क्रिकेट और सिनेमा, हमारे देश के एंटरटेनमेंट का अहम जरिया हैं। इसलिए इन पर ज्यादा ध्यान देना बहुत जरूरी है।’

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई