Himesh Reshammiya: ब्लूमबर्ग की पॉप पावर लिस्ट में शामिल हुए हिमेश रेशमिया, हासिल किया 22वां स्थान

Bloomberg Pop Power List: हिमेश रेशमिया के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी। ब्रूनो मार्स और बेयोंसे जैसे बड़े पॉप स्टार्स के साथ अब हिमेश रेशमिया का नाम भी ब्लूमबर्ग की पॉप पावर लिस्ट में शामिल हो चुका है।

Himesh Reshammiya

 

बॉलीवुड एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने ब्लूमबर्ग की पॉप पावर लिस्ट में 22वां स्थान हासिल कर पहली बार भारतीय कलाकार के रूप में इतिहास रच दिया है। यह भारतीय संगीत के लिए गर्व का पल है। इस लिस्ट में पोस्ट मेलोन, ब्रूनो मार्स और बेयोंसे जैसे कई बड़े पॉप स्टार्स का नाम शामिल है।

किन सिंगर्स के नाम हैं शामिल
हिमेश का यह मुकाम उनकी 20 साल से ज्यादा की मेहनत और लोकप्रियता का सबूत है। उनके गाने आज भी दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं। इस लिस्ट में बिली इलिश, एड शीरन और लेडी गागा जैसे सितारों के साथ उनका नाम भारतीय पॉप संस्कृति की बढ़ती वैश्विक पहचान को दिखाता है। ब्लूमबर्ग की इस रैंकिंग के लिए 1.2 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। दुनिया भर के प्रशंसकों ने वीवर्स प्लेटफॉर्म पर वोट देकर चुना कि कौन इस सूची में रहेगा। हिमेश की इस उपलब्धि पर उन्हें इंस्टाग्राम पर ढेर सारी बधाइयां मिलीं।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *