Duleep Trophy: एशिया कप से पहले घरेलू क्रिकेट खेलेंगे शुभमन गिल, दलीप ट्रॉफी में इस टीम का करेंगे नेतृत्व

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

गिल के नेतृत्व में हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। 2-2 पर समाप्त हुई इस सीरीज में युवा बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अब वह घरेलू क्रिकेट में अपना दम खम दिखाने के लिए तैयार हैं।

shubman gill will lead north zone in duleep trophy before asia cup 2025 arshdeep singh harshit rana in squad
शुभमन गिल 
भारत के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन टीम का नेतृत्व करेंगे। इस टीम में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी शामिल किया गया है। तीनों 28 अगस्त से ईस्ट जोन के खिलाफ शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि, एशिया कप का आयोजन 9-28 सितंबर के बीच होना है। अगर तीनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चुना जाता है तो उन्हें नॉर्थ जोन के स्क्वॉड से रिलीज कर दिया जाएगा।

गिल-अर्शदीप और हर्षित को रिप्लेस करेंगे ये खिलाड़ी
गिल के नेतृत्व में हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। 2-2 पर समाप्त हुई इस सीरीज में युवा बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अब वह घरेलू क्रिकेट में अपना दम खम दिखाने के लिए तैयार हैं। अगर गिल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाता है तो शुभम रोहिल्ला उन्हें रिप्लेस करेंगे। वहीं, अर्शदीप सिंह की जगह गुरनूर बरार को मौका मिलेगा जबकि हर्षित राणा की जगह अनुज ठकराल लेंगे।
दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर)।

रिजर्व खिलाड़ी:  शुभम अरोड़ा (विकेटकीपर), जसकरनवीर सिंह पॉल, रवि चौहान, आबिद मुश्ताक, निशंक बिड़ला, उमर नजीर, दिवेश शर्मा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई