Faridabad News: सड़क हादसे में घायल संवारियों में दो की माैत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Faridabad News: सड़क हादसे में घायल संवारियों में दो की माैत

पलवल। नेशनल हाईवे-19 पर आल्हापुर गांव के पास बुधवार शाम करीब पांच बजे हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बेकाबू कैंटर सवारियों से भरे ऑटो पर पलट गया। हादसे में 13 लोग घायल हो गए। इलाज के दौरान गुरुवार को ऑटो चालक सुभाष, निवासी खजूरका गांव और काशीराम निवासी काशीपुर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सभी घायल साईं ऑटो कंपनी में काम करते थे और रोजाना ऑटो से ड्यूटी पर आते-जाते थे। घटना उस वक्त हुई जब सभी मजदूर ड्यूटी से पलवल लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

Hero Image

घायलों में शिव कॉलोनी निवासी इंद्रेश, रसूलपुर की बीना, जनौली की पूनम, पलवल के सचिन व भारत, इस्लामाबाद की रचना, कैलाश नगर की श्यामवती, सल्लागढ़ की सरोज, बामनीखेड़ा की सावित्री, गीता, रीना, सीमा और रानी देवी शामिल हैं। इनमें से दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है।

शहर थाना पुलिस ने मृतक ऑटो चालक सुभाष के भाई सतीश के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई