Gorakhpur News: शादी का झांसा देकर रेलकर्मी का किया यौन शोषण, संभल के दरोगा पर केस दर्ज

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Gorakhpur News: शादी का झांसा देकर रेलकर्मी का किया यौन शोषण, संभल के दरोगा पर केस दर्ज

पीड़िता ने बताया कि इसकी शिकायत आठ जनवरी 2025 को संभल के पुलिस अधीक्षक से मिलकर की तो सीओ को जांच दी गई। प्रार्थना पत्र को मीडिएशन सेंटर महिला थाना संभल को भेजा गया, जहां पर बार-बार दौड़ती रही। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Railway employee from Gorakhpur filed a molestation harassment case against a sub-inspector posted in Sambhal

शाहपुर इलाके की रहने वाली एक युवती ने संभल में तैनात दरोगा अमरदीप पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। युवती रेलकर्मी है। उसका आरोप है कि शादी डाॅट काॅम से परिचय होने के बाद दरोगा गोरखपुर आया था।

पीड़िता की मां से शादी की बातचीत करने के बाद घूमने के बहाने एक होटल में ले गया और वहीं पर संबंध बनाया। शाहपुर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी मां विधवा हैं और भाई छात्र है। विवाह के लिए बहुत भागदौड़ करने वाला दूसरा कोई नहीं है।
इसी वजह से शादी डाॅट काॅम पर पंजीकरण कराया। बताया कि इसी प्लेटफॉर्म से वह दरोगा अमरदीप के संपर्क में आई। वह विवाह के लिए तैयार हो गया और 17 अगस्त 2024 को गोरखपुर आया। यहां आकर उसने मां से बातचीत की और फिर साथ में घुमाने के लिए ले गया। आरोप लगाया कि वह मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में ठहरा था और वहीं पर ले जाकर तीन दिनों तक शारीरिक संबंध बनाया।

इसके बाद वह 14 सितंबर 2024 को गोरखपुर आया। फिर 21 सितंबर 2024 को संभल अपने आवास पर भी बुलाकर चार दिन तक रखा और इस दौरान कई बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 24 नवंबर 2024 को अमरदीप के पिता घर आए और उनकी नौकरी व वेतन आदि की भी जानकारी ली। आश्वासन दिया कि जनवरी 2025 में विवाह होगा।

इसके बाद अमरदीप, उनके पिता संत सरोज व उनकी माता व उनकी बड़ी बहन शिल्पी सभी लोग दहेज में 20 लाख रुपये की मांग करने लगे। जब इतनी बड़ी रकम न दे पाने की बात मां ने कही तो चरित्र पर लांछन लगाते हुए शादी से इन्कार कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि इसकी शिकायत आठ जनवरी 2025 को संभल के पुलिस अधीक्षक से मिलकर की तो सीओ को जांच दी गई। प्रार्थना पत्र को मीडिएशन सेंटर महिला थाना संभल को भेजा गया, जहां पर बार-बार दौड़ती रही। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई