Anupam Kher: काजोल के कहने पर अवॉर्ड शो में तनुजा ने बजाई सीटी, अनुपम खेर ने एक्ट्रेस के जज्बे को किया सलाम

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Tanuja Viral Video: अनुपम खेर ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर काजोल और तनुजा के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तनुजा ने अपनी ऊर्जा से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है।

Tanuja Whistles At Kajol's Request, Anupam Kher Calls Her 'OG Coolest  Heroine' | Watch | Bollywood News - News18

विस्तार

81 साल की उम्र में भी दिग्गज अभिनेत्री तनुजा अपनी जीवंतता से सभी को हैरान कर रही हैं। महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्होंने अपनी बेटी काजोल के कहने पर मजेदार अंदाज में सीटी बजाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस खास पल को अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

अनुपम खेर ने की तारीफ
अनुपम खेर ने इस पल का एक वीडियो शेयर करते हुए तनुजा को “भारतीय सिनेमा की सबसे कूल हीरोइन” बताया। उन्होंने लिखा, “तनुजा जी न सिर्फ शानदार अभिनेत्री और मां हैं, बल्कि एक कमाल की इंसान भी हैं। उन्होंने मेरे साथ किशोरी की तरह सीटी बजाई। उनके जज्बे को सलाम।” अनुपम खेर की इस पोस्ट पर काजोल ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘दो महानुभाव.. आप और मां।’

 

तनुजा का फिल्मी सफर 
तनुजा ने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। 1960 और 1970 के दशक में उन्होंने ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘हाथी मेरे साथी’, ‘अनुभव’ और ‘ज्वेल थीफ’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से सभी का दिल जीता। फिल्मों के जरिए तनुजा ने हिंदी और बंगाली सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई।

काजोल को मिला राज कपूर पुरस्कार 
इस समारोह में काजोल को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्वर्गीय राज कपूर विशेष योगदान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। काजोल ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट में लिखा, “उसी मंच पर चलना जहां मेरी मां जाती थीं, वो भी उनके जन्मदिन पर, ऐसा लगता है जैसे ब्रह्मांड मुझे मेरी जड़ें याद दिला रहा है।”
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई