Junior X Review: फिल्म की कहानी पर भारी पड़ा किरीती का डांस, जानें यूजर्स को कैसी लगी ‘जूनियर’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Junior X Review: तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई फिल्म ‘जुनियर’ पर एक्स यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने फिल्म मे किरीती के डांस को पसंद किया है। आइए जानते हैं दर्शकों को फिल्म कैसी लगी है।

Junior X reviews User likes Kireeti Sreeleelas dance more than story

राधाकृष्ण रेड्डी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जूनियर’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों की तरफ से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। यह कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी के बेटे किरीती रेड्डी की पहली फिल्म है। इसमें श्रीलीला और जेनेलिया देशमुख अहम भूमिकाओं में हैं। एक्स पर कई यूजर्स ने फिल्म के बारे में लिखा है। आइए जानते हैं लोगों ने फिल्म के बारे में क्या कहा है?
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई