Saiyaara: आलिया से लेकर ईशान तक, इन एक्टर्स की डेब्यू फिल्म ने ओपनिंग डे पर किया कमाल, जानिए ‘सैयारा’ का हाल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ahaan Panday and Aneet Padda in Saiyaara: मोहित सूरी की नई रोमांटिक-लव स्टोरी फिल्म सैयारा आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म से पहले दिन ही जबरदस्त कमाई की उम्मीद है।

Opening Day Collection Of Alia Bhatt Ishaan Khattar Varun Dhawan Kriti Sanon Movie Now All Eyes On Saiyaara

मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज होते ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को देखकर लौट रहे लोग इसकी जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। इसे प्यार, जुनून और दर्द का शानदार मिश्रण बता रहे हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड में दो नए चेहरे कदम रखने जा रहे हैं। अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई