शाहजहांपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान कार के कांवड़ से टकराने पर कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से इनोवा कार में जमकर तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

सहारनपुर जनपद के सरसावा क्षेत्र के शाहजहांपुर में शुक्रवार रात कांवड़ शिविर के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब कांवड़ यात्रा के दौरान एक कार की टक्कर पैदल चल रहे एक शिवभक्त से हो गई। टक्कर के बाद दोनों पक्षों के कांवड़ियों में विवाद हुआ। कार में तोड़फोड़ की गई। बाद में समझौता हुआ।
कार में तोड़फोड़ किए जाने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद वीडियो एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे ग्रुपों में तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कांवड़िए कार में हमला करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 11 सेकेंड का है।
मामला शाहजहांपुर क्षेत्र का है। एक व्यक्ति सड़क को क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान हाईवे पर कार लगने से वह घायल हो गया। कार को क्षतिग्रस्त किया। स्थिति नियंत्रण में है। -सागर जैन, एसपी देहात
Author: planetnewsindia
8006478914