Saharanpur: कांवड़ियों से कार टकराई, फिर लाठियों से बरसी नाराजगी, वीडियो वायरल, पुलिस ने कराया समझौता

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

शाहजहांपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान कार के कांवड़ से टकराने पर कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से इनोवा कार में जमकर तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

Kanwariyas Clash After Car Hits Devotee in Shahjahanpur, Car Vandalized with Sticks

सहारनपुर जनपद के सरसावा क्षेत्र के शाहजहांपुर में शुक्रवार रात कांवड़ शिविर के बाहर उस समय हंगामा हो गया जब कांवड़ यात्रा के दौरान एक कार की टक्कर पैदल चल रहे एक शिवभक्त से हो गई। टक्कर के बाद दोनों पक्षों के कांवड़ियों में विवाद हुआ। कार में तोड़फोड़ की गई। बाद में समझौता हुआ।

घटना शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे की है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की इनोवा कार पैदल चल रहे शिवभक्त की कांवड़ से टकरा गई। कांवड़ को नुकसान पहुंचने पर शिवभक्त नाराज हो गए। इसके बाद हाथों में लिए लाठी-डंडों से कार में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंची। 

बीच-बचाव कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित कांवड़ियों को देखकर तैनात पुलिसकर्मी पीछे हट गए। कुछ देर बाद एसपी देहात सागर भी पहुंचे। कार में सवार कांवड़ियों ने बताया कि वह हरियाणा के अंबाला जिले के निवासी हैं। बाद में पता चला कि दोनों ही पक्ष हरियाणा से हैं। इसी आधार पर मामला शांत हुआ और आपसी बातचीत के बाद समझौता हो गया।

कार में तोड़फोड़ किए जाने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद वीडियो एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे ग्रुपों में तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कांवड़िए कार में हमला करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 11 सेकेंड का है।

मामला शाहजहांपुर क्षेत्र का है। एक व्यक्ति सड़क को क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान हाईवे पर कार लगने से वह घायल हो गया। कार को क्षतिग्रस्त किया। स्थिति नियंत्रण में है। -सागर जैन, एसपी देहात

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई