Kajol Film Maa: बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का अपना अलग ही रोमांच है और जब बात पेड़ में बसे भूतों की कहानियों की आती है, तो दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी ही कुछ डरावनी फिल्मों ने दर्शकों को डराने के साथ-साथ मनोरंजन भी किया है। आइए, कुछ ऐसी फिल्मों पर नजर डालते हैं, जिनमें पेड़ में बसे भूतों की कहानियां दिखाई गई हैं, जिसमें काजोल की आगमी फिल्म ‘मां’ भी शामिल है।

फिल्म ‘मां’ हो या ‘द भूतनी’, इन फिल्मों में पेड़ भूतों और आत्माओं का ठिकाना बनते हैं, जो कहानी को रहस्यमयी और डरावना बनाते हैं। बॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में दर्शकों को डराने के साथ-साथ भावनाओं और मनोरंजन का अनुभव देती हैं। अगर आप हॉरर और रहस्य के शौकीन हैं, तो इन फिल्मों को जरूर देखें और पेड़ में बसे भूतों की इन कहानियों का मजा लें।

द भूतनी
हाल ही में रिलीज हुई संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह और मौनी रॉय की फिल्म ‘द भूतनी’ एक हॉरर-कॉमेडी है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट विन्सेंट कॉलेज की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में एक ‘वर्जिन ट्री’ की पूजा की जाती है, लेकिन इसके पास ही एक दूसरा पेड़ है, जिसमें एक भूतनी (मौनी रॉय) रहती है। यह भूतनी कॉलेज के लड़कों के पीछे पड़ी है। फिल्म में संजय दत्त ने एक तांत्रिक बाबा का किरदार निभाया है, जो भूतनी को भगाने की कोशिश करता हैं। फिल्म में हॉरर के साथ हंसी और इमोशन का तड़का है, जो इसे खास बनाता है।
हाल ही में रिलीज हुई संजय दत्त, पलक तिवारी, सनी सिंह और मौनी रॉय की फिल्म ‘द भूतनी’ एक हॉरर-कॉमेडी है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट विन्सेंट कॉलेज की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में एक ‘वर्जिन ट्री’ की पूजा की जाती है, लेकिन इसके पास ही एक दूसरा पेड़ है, जिसमें एक भूतनी (मौनी रॉय) रहती है। यह भूतनी कॉलेज के लड़कों के पीछे पड़ी है। फिल्म में संजय दत्त ने एक तांत्रिक बाबा का किरदार निभाया है, जो भूतनी को भगाने की कोशिश करता हैं। फिल्म में हॉरर के साथ हंसी और इमोशन का तड़का है, जो इसे खास बनाता है।

‘मुंजा‘
‘मुंजा’ एक ऐसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो महाराष्ट्र की लोककथाओं से प्रेरित है। इसमें एक पेड़ में बसी आत्मा की कहानी दिखाई गई है, जो बदला लेने के लिए लोगों को परेशान करती है। फिल्म का किरदार मुंजा एक ऐसी आत्मा है, जो पेड़ से जुड़ी है और उसकी कहानी दुखद अतीत से शुरू होती है। इस फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।
‘मुंजा’ एक ऐसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो महाराष्ट्र की लोककथाओं से प्रेरित है। इसमें एक पेड़ में बसी आत्मा की कहानी दिखाई गई है, जो बदला लेने के लिए लोगों को परेशान करती है। फिल्म का किरदार मुंजा एक ऐसी आत्मा है, जो पेड़ से जुड़ी है और उसकी कहानी दुखद अतीत से शुरू होती है। इस फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।

‘पहेली’
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘पहेली’ भले ही पूरी तरह से हॉरर फिल्म न हो, लेकिन इसमें एक भूत की कहानी है, जो एक पेड़ से जुड़ा है। इस रोमांटिक-फंतासी फिल्म में एक भूत (शाहरुख खान) एक पेड़ के पास रहता है और एक इंसान की शक्ल लेकर कहानी में एंट्री करता है।
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘पहेली’ भले ही पूरी तरह से हॉरर फिल्म न हो, लेकिन इसमें एक भूत की कहानी है, जो एक पेड़ से जुड़ा है। इस रोमांटिक-फंतासी फिल्म में एक भूत (शाहरुख खान) एक पेड़ के पास रहता है और एक इंसान की शक्ल लेकर कहानी में एंट्री करता है।

क्रिएचर 3डी
विक्रम भट्ट की फिल्म ‘क्रिएचर 3डी’ में एक डरावने प्राणी की कहानी है, जो जंगल और पेड़ों के बीच रहता है। इसकी कहानी रहस्य और डर से भरी है। इस फिल्म में प्राणी की मौजूदगी जंगल और पेड़ों से जुड़ी है, जो कहानी को और रहस्यमयी बनाती है। 3डी इफेक्ट्स ने इस फिल्म को और डरावना बना दिया। इस फिल्म में बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिका निभाई है।
विक्रम भट्ट की फिल्म ‘क्रिएचर 3डी’ में एक डरावने प्राणी की कहानी है, जो जंगल और पेड़ों के बीच रहता है। इसकी कहानी रहस्य और डर से भरी है। इस फिल्म में प्राणी की मौजूदगी जंगल और पेड़ों से जुड़ी है, जो कहानी को और रहस्यमयी बनाती है। 3डी इफेक्ट्स ने इस फिल्म को और डरावना बना दिया। इस फिल्म में बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिका निभाई है।

फिल्म मां
काजोल की फिल्म ‘मां’ एक आगामी हॉरर फिल्म है। यह 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह शैतान के ब्रह्मांड की अगली कड़ी है। इसमें दिखाया गया है कि एक मां अलौकिक शक्तियों से अपने बच्चे को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है। इस फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्त, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यसिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज होने वाली है।
काजोल की फिल्म ‘मां’ एक आगामी हॉरर फिल्म है। यह 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को विशाल फुरिया ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह शैतान के ब्रह्मांड की अगली कड़ी है। इसमें दिखाया गया है कि एक मां अलौकिक शक्तियों से अपने बच्चे को बचाने के लिए किस हद तक जा सकती है। इस फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्त, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सूर्यसिखा दास, यानी भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली में रिलीज होने वाली है।
Author: planetnewsindia
8006478914