Akshaye Khanna: ओटीटी पर आने के चार साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी अक्षय खन्ना की फिल्म, नाम में हुआ बदलाव

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Akshaye Khanna New Movie: ‘छावा’ में अपनी दमदार भूमिका निभाने के बाद अब अक्षय खन्ना एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापस आ रहे हैं। इस बार वो अपनी चार साल पुरानी एक ओटीटी रिलीज फिल्म को नए नाम से लेकर आ रहे हैं।

Akshaye Khanna Akshardham Operation Vajra Shakti Ready To Come In Theaters After 4 Years Of Ott Release

आमतौर पर सिनेमाघरों के बाद फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती हैं। लेकिन अक्षय खन्ना की एक फिल्म ओटीटी पर आने के चार साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का नाम भी बदल गया है। जानिए कौनसी है यह फिल्म।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई