Son Of Sardaar 2: अजय ने शेयर किए ‘सन ऑफ सरदार 2’ के नए पोस्टर, पूछा- क्या स्कॉटलैंड में खुद को बचा पाएगा?

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Son Of Sardaar 2′ New Poster: अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर को देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं। आइए जानते हैं ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बारे में।

Ajay Devgn Shares New Posters From Son Of Sardaar 2 see what is in it

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर पहली बार ‘सन ऑफ सरदार 2’ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान किया गया है। फिल्म को लेकर फैंस काफी अत्साहित हैं। आज अजय देवगन ने फल्म के दो नए पोस्टर शेयर किए और कुछ ही समय में यह वायरल हो गए। ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई