Maalik New Song Released: राजकुमार राव की जबरदस्त एक्शन फिल्म ‘मालिक’ का नया गाना ‘दिल थाम के’ रिलीज हो गया है, जिसमें हुमा कुरैशी के ठुमकों ने धमाल मचा दिया है।

निर्देशक पुलकित के डायेरक्शन में बन रही ‘मालिक’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राजकुमार राव और मिस वर्ल्ड विजेता मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में हैं। अब ‘नामुमकिन’ के बाद फिल्म का नया गाना ‘दिल थाम के’ रिलीज हो गया है, जिसमें अभिनेत्री हुमा कुरैशी अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना करती दिख रही हैं। आइए देखें सॉन्ग।
Author: planetnewsindia
8006478914