Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया ने मनाया दोनों बेटों का धूमधाम से जन्मदिन, फैंस बोले- ‘सबसे प्यारी मां’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Sagar Kshitij Dholakia Happy Birthday: टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने दोनों बेटों का जन्मदिन मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर पार्टी का एक शानदार वीडियो शेयर किया, जिस पर अब फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

urvashi dholakia celebrates happy birthday of sons Sagar Kshitij twins my little stars I love you endlessly
‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में प्रसिद्ध हुईं टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने अपने दोनों बेटों का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया। उन्होंने आज सोशल मीडिया पर एक शानदार वीडियो शेयर किया, जिसमें पार्टी की शानदार झलक देखने को मिली। सेलेब्स और फैंस उर्वशी के दोनों बेटों को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं और उर्वशी को सबसे अच्छी मां का टैग दे रहे हैं।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई