Kajol: ‘प्रोफेशनलिज्म की सारी ट्रॉफी शाहरुख-आमिर जीत चुके और सलमान…’, खान सितारों के बारे में बोलीं काजोल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kajol On Working Experience With SRK Salman and Aamir Khan: अभिनेत्री काजोल ने हाल ही में इंडस्ट्री के तीनों खान सितारों-शाहरुख-सलमान और आमिर के बारे में बात की। उन्होंने इस सुपरस्टार्स के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है।

Maa Movie Actress Kajol shares working experience with ShahRukh Salman and Aamir Khan

अभिनेत्री काजोल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं। काजोल ने अपने करियर में टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है। तीनों खान स्टार्स-शाहरुख, आमिर और सलमान के साथ वे काम कर चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने इनके साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। इस दौरान वे आमिर और शाहरुख खान के प्रोफेशनलिज्म की तारीफ करती दिखीं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई