Akshay Kumar: फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग क्यों रुकी, आर्थिक संकट नहीं ये थी असली वजह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Welcome To The Jungle: अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग को आखिर बीच में ही क्यों रोक दिया गया था, अब इसका कारण सामने आ गया है।

akshay kumar movie welcome to the jungle shoot stalled due to pahalgam attack not payment issues

अक्षय कुमार स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की हाल ही में शूटिंग को रोक दिया गया था। हालांकि पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शूटिंग रोकने के पीछे आर्थिक कारण हैं, लेकिन अब सूत्रों ने साफ किया है कि शूटिंग रुकने की असली वजह हाल ही में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है।

पहलगाम हमले ने डाला शूटिंग पर असर
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र के मुताबिक, फिल्म का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पहले ही शूट हो चुका है। बाकी का 30 प्रतिशत हिस्सा कश्मीर में शूट होना था, लेकिन पहलगाम हमले के बाद वहां शूटिंग का प्लान टाल दिया गया। ऐसे में सिक्योरिटी कारणों को ध्यान में रखते हुए टीम ने फैसला लिया कि शूटिंग को बारिश खत्म होने के बाद किसी वैकल्पिक लोकेशन पर दोबारा शुरू किया जाएगा।

शूटिंग रुकने की अफवाहें निकलीं झूठी
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि फिल्म की शूटिंग रुकने की वजह प्रोडक्शन हाउस की आर्थिक समस्याएं हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ कलाकारों को पेमेंट नहीं मिला है और कुछ पहले से कास्ट किए गए अभिनेता फिल्म से अलग हो गए हैं। हालांकि, एक अंदरूनी सूत्र ने इन सभी बातों को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म के लिए पूरा शेड्यूल पहले से तय था, जिसमें हेलिकॉप्टर्स, 250 से ज्यादा घोड़े और 1200 जूनियर आर्टिस्ट्स शामिल थे। सभी 34 कलाकार प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं और अंतिम शेड्यूल के लिए तैयार हैं।

akshay kumar movie welcome to the jungle shoot stalled due to pahalgam attack not payment issues
फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘वेलकम टू द जंगल’ का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं और इसमें अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, परेश रावल, अनिल कपूर, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज़ और दिशा पटानी जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म की घोषणा 2023 में की गई थी और इसका एक मजेदार अकापेला वीडियो भी रिलीज हुआ था, जिसमें पूरी स्टारकास्ट मस्ती करती नजर आई थी। फिल्म पहले क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है।

फ्रैंचाइज़ी से बंधा है फैंस का जुड़ाव
वेलकम फ्रैंचाइज़ी की पिछली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थीं। ऐसे में तीसरी किस्त को लेकर भी दर्शकों की उम्मीदें बहुत अधिक हैं। भले ही शूटिंग में थोड़ी रुकावट आई हो, लेकिन प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि सबकुछ समय पर पूरा किया जाएगा और फिल्म का स्तर पहले से भी बड़ा और बेहतर होगा।

फिल्म की टीम सकारात्मक
फिल्म से जुड़े सभी कलाकार इस प्रोजेक्ट को लेकर भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और चाहते हैं कि ये फिल्म बिना किसी रुकावट के पूरी हो। टीम का फोकस अब सुरक्षा और सुविधा के साथ शूटिंग पूरी करने पर है। बारिश के बाद शूटिंग एक नए स्थान पर शुरू की जाएगी और दर्शकों को जल्द ही इसकी झलकियां देखने को मिल सकती हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई