Aamir Khan Sitaare Zameen Par: ‘अमर उजाला’ के पास फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट की जो कॉपी है, उसके मुताबिक फिल्म की अवधि करीब दो घंटे 38 मिनट है।

निर्माता-अभिनेता आमिर खान ने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को इस शुक्रवार भारत में रिलीज करने के लिए फिल्म में सुझाए गए सेंसर बोर्ड के सारे कट्स न सिर्फ स्वीकार कर लिए हैं, बल्कि इन कट्स के साथ फिल्म को यूए 13+ का सेंसर सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया है। फिल्म में एक जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य भी शामिल किया गया है। ‘अमर उजाला’ के पास फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट की जो कॉपी है, उसके मुताबिक फिल्म की अवधि करीब दो घंटे 38 मिनट है।
अभी दो-तीन दिन पहले आपने शायद एक ‘खबर’ पढ़ी हो जिसमें दावा किया गया कि निर्माता-अभिनेता आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भारत में रिलीज नहीं करने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। फिल्म के ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास होने की जानकारी देती इन ‘खबरों’ में इस बात पर जोर दिया गया कि अगर भारत के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) यानी सेंसर बोर्ड ने आमिर की फिल्म को बिना कट्स के पास नहीं किया तो फिल्म शायद भारत में रिलीज ही न हो, क्योंकि आमिर ने सेंसर बोर्ड के सुझाए कट्स मानने से इन्कार कर दिया है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि ये सिर्फ सेंसर बोर्ड पर दबाव बनाने की फिल्म निर्माता की रणनीति का हिस्सा था।
Author: planetnewsindia
8006478914